Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के एक स्कूल प्रबंधन को गांधी जयंती के दिन स्कूल खोलना भारी पड़ा गया. हिंदू संगठनों ने छूट्टी के दिन स्कूल खोलने को लेकर जमकर हंगामा किया. हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल को बंद कराया.
दरअसल, महात्मा गांधी की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित है. लेकिन इस बीच अंबिकापुर शहर के एक निजी कार्मेल कर्वेन्ट स्कूल की मनमानी सामने आई है. प्रबंधन पर आरोप है कि स्कूल में छात्र छात्राओं को बुलाकर स्कूल प्रबंधन धर्म का पाठ पढ़ा रहा था. जबकि, स्कूल शिक्षा विभाग ने गांधी जयंती के अवसर पर सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. ऐसे में कार्मेल कान्वेंट स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश देखने को मिला.
फूटा हिंदू संगठन का गुस्सा
स्कूल खुले होने होने की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंच गए. वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस की टीम भी स्कूल पहुंच गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं को प्रबंधन ने स्कूल बुलवाया था. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने अभिभावकों को बुलवाकर छात्र छात्राओं को वापस घर भिजवाया.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी जांच
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई है, साथ ही उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- CG News: स्कूल में पंखे की सफाई करने लगे डिप्टी सीएम शर्मा, दिया ये खास संदेश