विज्ञापन

अंबिकापुर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, नवीन इंजीनियरिंग में टैक्स चोरी का पता लगाने जुटे अधिकारी, मचा हड़कंप  

CG News: अंबिकापुर में जीएसटी विभाग की लगातार कार्रवाई चल रही है. अब फिर से नवीन इंजीनियरिंग में टैक्स चोरी का पता लगाने में अधिकारी जुटे हुए हैं. 

अंबिकापुर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, नवीन इंजीनियरिंग में टैक्स चोरी का पता लगाने जुटे अधिकारी, मचा हड़कंप  

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के एमजी रोड स्थित नवीन इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है.जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई 18 दिसंबर सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जो देर रात तक लगातार चलती रही. इस दौरान जीएसटी विभाग की टीम द्वारा प्रतिष्ठान में मौजूद दस्तावेजों, बिलों और लेन–देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि टैक्स से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की जा रही है. उन्होंने ने यह भी कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया के तहत कार्रवाई है.फिलहाल कार्रवाई जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.विभागीय अधिकारियों ने अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि या विवरण साझा नहीं किया है.

हैवी मशीन की मैनुफैक्चरिंग और सप्लाई होती है 

जानकारी के मुताबिक नवीन इंजीनियरिंग सरगुजा संभाग के बड़े हैवी मशीन मैनुफैक्चरिंग प्लांटों में एक है इसके साथ सरकारी विभागों में भी सामान सप्लाई का भी इस संस्थान का कार्य है.बताया जा रहा है कि नवीन इंजीनियरिंग में मैनुफैक्चरिंग होने वाले मशीनों का निर्माण दर कम कर के टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत जीएसटी विभाग को मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. हालांकि कार्रवाई को लेकर जीएसटी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.

लगातार चल रही है GST विभाग की छापामार कार्रवाई

अंबिकापुर शहर में जीएसटी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन विभाग के द्वारा कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी जाती है. ऐसे में कार्रवाई को लेकर शहर में अलग-अलग तरह की अफवाहें हैं. बताया जा रहा है पिछले दिनों शहर के एक बड़े प्रतिष्ठित होटल में भी GST विभाग की टीम ने अचानक छापा मारकर कार्रवाई करते हुए होटल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की थी. सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई में तकरीबन होटल संचालक पर 75 लाख रुपए की टैक्स ठोका गया और एक बड़ा अमाउंट ऊपर से वसूला गया.

ये भी पढ़ें पत्नी IAS पति IPS, दोनों के हाथों में नक्सल जिले की कमान, जानें क्यों चर्चित है छत्तीसगढ़ का ये अफसर जोड़ा 


  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close