
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे सांड़बार गांव स्थित जैविक खाद के शेड में एक युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है. मृतक की पहचान दर्रीपारा निवासी सूरज गुप्ता के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं जिसकी वजह से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जैविक खाद के शेड में मिला शव
दरअसल, शहर के मणिपुर थाना पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि सांडवाल गांव में एक मंदिर के पास स्थित एक जैविक खाद के शेड में एक युवक की लाश लटकी हुई दिखाई दे रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस जब जैविक खाद के शेड के अंदर गई को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है.
परिजन ने हत्या की आशंका जताई
वहीं शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है. मृतक के बड़े भाई का कहना है कि छोटे भाई ने रात में फोन करके बताया था कि उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया है. लेकिन वो रात को घर नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश मिली है. मृतक के भाई ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के भी निशान है.
ये भी पढ़े:सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली तिंरगा यात्रा, घर-घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश