विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

AICC ने की MP के लिए 50 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, लिस्ट में देखें नाम; संगठन सृजन अभियान शुरू

AICC Appointed 50 Observers : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश में संगठनात्मक पुनर्गठन की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है. AICC पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. अब देखना होगा इससे एमपी में कांग्रेस कम बैक कर पाती है या नहीं..

AICC ने की MP के लिए 50 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, लिस्ट में देखें नाम; संगठन सृजन अभियान शुरू

MP Congress : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कम बैक करने के लिए कमर कस ली है. प्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठनात्मक पुनर्गठन की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है. AICC ने MP में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं.इससे बाद जल्द ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात मॉडल की तर्ज पर एमपी में भी ये प्रयोग कांग्रेस करने जा रही है. कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से पार्टी की जड़ों को गांव-गांव तक मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाना, और संगठनात्मक ढांचे को नए नेतृत्व के साथ सशक्त बनाने पर जोर दे रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

AICC के एक आब्जर्वर के साथ पीसीसी से तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे.पायलट प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के बाद मध्य प्रदेश और हरियाणा में संगठन में बदलाव होगा.

PCC अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती है- पटवारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने X पर लिखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.  पटवारी ने कहा-  राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कार्य योजना को मूर्त रूप देते हुए मप्र में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों हेतु ऑब्जर्वर्स मनोनीत किए गए हैं. सुदृढ़ संगठन के लिए राहुल जी की यह ऐतिहासिक पहल कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देगी.पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी भी प्राण-प्रण से निर्णायक प्रयास करेंगे. 

'संगठनात्मक स्थिति का गहराई से मूल्यांकन करेंगे'

संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि "AICC के पर्यवेक्षक प्रदेश के सभी जिलों में जाकर संगठनात्मक स्थिति का गहराई से मूल्यांकन करेंगे, स्थानीय कार्यकर्ताओं, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय नेताओं से संवाद करेंगे और निष्पक्षता व क्षमता के आधार पर नए जिला अध्यक्षों की सिफारिश करेंगे."

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी, जो AICC पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय बनाकर इस प्रक्रिया को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध रूप से पूर्ण करेंगे.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फिर निभाया किसानों से किया वादा, 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक पहुंची शिवपुरी

ये भी पढ़ें- झीरम घाटी हमले के 12 साल बाद कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा, सिंहदेव बोले- इन लोगों ने करवाई थी हमारे नेताओं की हत्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close