
Action In Surajpur Rape Case : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मानवता शर्मसार हो गई. एक दरिंदे ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की है. हैवानियत की इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. आरोपी के इस गंदे कृत्य को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा है.
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर में 5 वर्षीय नाबालिग के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, भटगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी रामकुमार सिंह जो कि पीड़ित के घर में पिछले 2 साल से बतौर नौकर काम कर रहा था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
बीते शुक्रवार शाम को वह बच्ची को खिलाने के बहाने घर के ही दूसरे कमरे में ले गया. उसके साथ दुष्कर्म जैसी घृणित घटना को अंजाम दिया. रेप करके फरार हो गया. जब इसकी जानकारी बच्ची के मां को हुई, तो वह भटगांव थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दो टीम बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अवैध धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए नया सख्त कानून बनाया जाएगा, सीएम साय का बड़ा बयान
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया
आरोपी सरगुजा के उदयपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने रिकी गांव के जंगल में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- देश में पहली बार जीनोम एडिटेड धान की दो नई किस्में जारी, शिवराज सिंह ने बताई इनकी खूबियां