विज्ञापन

Most Wanted Naxalite: मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने किया सरेंडर, सिर पर था 8 लाख का इनाम

Naxal commander Surrendered: गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव और DVCM दिनेश मोडियम ने रविवार को सुरक्षाबलों के सामने पत्नी व बच्चे के साथ आत्म-समर्पण किया. 8 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश पर 100 से अधिक हत्याओं और कई हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी. 

Most Wanted Naxalite: मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने किया सरेंडर, सिर पर था 8 लाख का इनाम
Most wanted Naxalites surrender with wife and son

Naxal Commander:  बीजापुर जिले में 8 लाख रुपए इनामी नक्सल कमांडर दिनेश मोडियम ने रविवार को सुरक्षाबलों के सामने पत्नी और बच्चों के साथ आत्म समर्पण कर दिया. मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल दिनेश मोडियम के सरेंडर को नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी को एक बड़ा झटके की तरह देखा जा रहा है.

घर में मृत मिले थे डाक्टर बाप और बेटी, सामने आया सुसाइड नोट, उनके अनुरोध सुन भर जाएंगी आपकी आंखें

गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव और DVCM दिनेश मोडियम ने रविवार को सुरक्षाबलों के सामने पत्नी व बच्चे के साथ आत्म-समर्पण किया. 8 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश पर 100 से अधिक हत्याओं और कई हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी. 

जापुर के पेद्दाकोरमा का रहने वाला है मोस्ट वांटेड नकस्ली दिनेश

रिपोर्ट के मुताबिक बीजापुर के पेद्दाकोरमा का रहने वाले मोस्ट वांटेड नकस्ली दिनेश मोडियम पर सरेंडर का लगातार दवाब था. सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली आत्म- समर्पण कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए 31 मार्च, 2026 तय किया है.

बीते शुक्रवार को 2 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

इससे पहले छत्तीसगढ़ में 32 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.इनमें कुख्यात टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल नक्सल दंपती शामिल हैं. आत्म-समर्पण करने वाले सातों नक्सली सल 2021 में हुए टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल हैं, जिसमें कुल 22 जवान शहीद हुए थे.

कृष्ण भक्ति में डूबा श्योपुर का शब्बीर खान, श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर चर्चा में आया यह मुस्लिम परिवार

सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली आत्म- समर्पण कर रहे हैं. बीजापुर के पेद्दाकोरमा निवासी दिनेश मोडियम पर सरेंडर का लगातार दवाब था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए 31 मार्च, 2026 तय किया है.

बीजापुर में प्रतिबंधित प्रचार सामग्री के साथ 18 नक्सली हुए थे गिरफ्तार

गौरतलब है बीते शुक्रवार को बीजापुर में ही सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित प्रचार सामग्री के साथ 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इस ऑपरेशन के लिए मसूर, भैरमगढ़ और बासागुड़ा थानों की संयुक्त टीमों ने जंगलों में सर्च अभियान चलाया और गुंजेपर्ती के जंगल से 10 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली थी.

ये भी पढ़ें-Viral Video: नशे में धुत लड़की ने VIP रोड पर किया फिल्मी स्टंट, फ्लाइंग किस देती नजर आई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close