
Aarang Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर के आरंग क्षेत्र में हत्या के मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला राटाकाट रोड, ढोलापारा नहर पुलिया के पास का है, जहां 12 अगस्त 2025 को झुरमुट में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. शव की पहचान भोथली निवासी 28 वर्षीय गिरिजाशंकर धीवर के रूप में हुई, जो राजमिस्त्री का काम करता था.
इसलिए की हत्या
जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी मधुसूदन लोधी के बीच मजदूरी के पैसों को लेकर पुराना विवाद था. रक्षाबंधन से एक दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. इसी रंजिश में मधुसूदन ने अपने पांच साथियों—डीगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी—को पैसों और शराब का लालच देकर हत्या की योजना बनाई.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
11 अगस्त की दोपहर, मधुसूदन ने गिरिजाशंकर को “काम का हिसाब करने” के बहाने नहर किनारे सुनसान इलाके में बुलाया. मधुसूदन ने अपने गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.साक्ष्य मिटाने के लिए गमछा को जला दिया गया और मृतक का मोबाइल तालाब में फेंक दिया गया. हत्या के बाद आरोपी जश्न मनाने के लिए पार्टी करने भी गए.
इन पुलिस अफसरों के साथ टीम ने ेकी कार्रवाई
पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं. ASP विवेक शुक्ला और ASP क्राइम संदीप मित्तल के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक लंबोदर पटेल और थाना आरंग की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मधुसूदन लोधी उर्फ मधु, डीगेश्वर लोधी,जयप्रकाश लोधी,कमल उर्फ भकलू लोधी,अजय निषाद और नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला है.
ये भी पढ़ें रायपुर पुलिस ने जारी किया रूट एंड पार्किंग प्लान, 15 अगस्त के दिन इसे ही फॉलो करना होगा