विज्ञापन
Story ProgressBack

Anti Naxal Operations: सुकमा में 9 नक्सली गिरफ्तार, टेकलगुड़ा ब्लास्ट और गोलीबारी की घटना में थे शामिल

CG News: सुकमा में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार नक्सली टेकलगुड़ा ब्लास्ट में शामिल थे, जबकि अन्य पांच नक्सली मंडीमरका और गोंदपल्ली गांव के बीच सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की घटना में शामिल थे.

Read Time: 3 mins
Anti Naxal Operations: सुकमा में 9 नक्सली गिरफ्तार, टेकलगुड़ा ब्लास्ट और गोलीबारी की घटना में थे शामिल
सभी 9 नक्सली जिले के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार हुए हैं.

Operation against Naxalism: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukma) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने जिले के अलग-अलग इलाकों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण (Sukma SP) ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई में नक्सलियों को गिरफ्तार (Nalaxi Arrested) किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को 23 जून को जगरगुंडा थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ाने की घटना में शामिल नक्सलियों के गतिविधि की सूचना मिली थी.

पकड़े गए 4 नक्सली टेकलगुड़ा ब्लास्ट में थे शामिल

सूचना मिलने पर रविवार को सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को टेकलगुडे़म और आस-पास के क्षेत्र की ओर रवाना किया गया. इस दल में जिला बल, डीआरजी सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन और कोबरा 201 बटालियन शामिल थे. अभियान के दौरान तीमापुरम और टेकलगुड़ेम के बीच जंगल में सुरक्षाबलों ने चार संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ लिया. ये नक्सली इस साल 23 जून को बारूदी सुरंग विस्फोट में पुलिस वाहन को उड़ाने की घटना में शामिल थे. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हुए थे.

अन्य पांच नक्सलियों ने की थी सुरक्षाबलों पर गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शामिल छह नक्सलियों को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने पांच अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को उरसांगल, मंडीमकरा और गोंदपल्ली की ओर रवाना किया गया था. जब सुरक्षाबल के जवान गोंदपल्ली गांव के जंगल में थे तब पांच संदिग्ध नक्सली वहां से भागने लगे बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.

पकड़े गए नक्सली इस साल छह अप्रैल को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडीमरका और गोंदपल्ली गांव के बीच सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की घटना में शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें - CG News: बुजुर्ग पिता ने बेटे को दिया दोहरा जीवन, अपना यह अंग देकर बचाई जान

यह भी पढ़ें - ...तो कांग्रेस को इसलिए छत्तीसगढ़ में मिली थी हार, मोइली कमिटी के सामने नेताओं ने खोल दी पोल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Dhan Kharidi News: रखे-रखे ही गायब हो गए 3 हजार 6 सौ क्विंटल धान, समिति प्रबंधकों ने दिया गजब का तर्क
Anti Naxal Operations: सुकमा में 9 नक्सली गिरफ्तार, टेकलगुड़ा ब्लास्ट और गोलीबारी की घटना में थे शामिल
Weather Alert Clouds will rain in MP-Chhattisgarh even today rain will be heavy at some places and light at others IMD issued alert
Next Article
Weather Alert: MP-छत्तीसगढ़ में आज भी बरसेंगे बादल, कहीं तेज तो कहीं हल्की होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Close
;