Chakradhar Samaroh 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) आज 07 सितंबर को रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह-2024 (39th Chakradhar Samaroh) का शुभारंभ करेंगे. अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी. देश के ख्यातिनाम कलाकार कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचेंगे. पहले दिन प्रख्यात अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी प्रसिद्ध राधा रास बिहारी का मंचन करेंगी. समारोह का शुभारंभ श्री गणेश पूजन, दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से होगा. उसके बाद रायगढ़ कथक घराने के वरिष्ठ कलाकार तथा इस वर्ष पद्मश्री से नवाजे गए रामलाल को कथक घुंघरू सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद भूपेंद्र बरेठ और साथी कलाकारों द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. दर्शकों को छत्तीसगढ़ की माटी के लोक विधा करमा नृत्य का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा. जशपुर के मनियर भगत एवं साथी के द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.
39 वे चक्रधर समारोह का मंच इस बार देशभर के विभिन्न नृत्य विधाओं को समाहित कर थिरकेगा
— Raigarh (@RaigarhDist) September 5, 2024
इस अनोखे सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लेने के लिए 7 से 16 सितंबर तक प्रतिदिन सायं 6 बजे से रामलीला मैदान अवश्य पधारें#ChakradharSamaroh2024#39thChakradharSamaroh#ChakradharSamarohRaigarh pic.twitter.com/X3ENg6RcBY
इस बार पहले से बड़ी है व्यवस्था
चक्रधर समारोह के 10 दिवसीय आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित होंगे. जिसमें नृत्य और वादन की विभिन्न विधाओं के साथ गायन और कवि सम्मेलन के कार्यक्रम शामिल हैं. चक्रधर समारोह के लिए मंच और पंडाल तैयार हो चुके हैं. यहां करीब 29 हजार स्क्वायर फीट की बैठक व्यवस्था बनाई गई है. मुख्य डोम पहले की तुलना में बड़ा बनाया गया है.
रायगढ़ में सांस्कृतिक महाकुंभ का आगाज!
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 6, 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 07 सितंबर को शाम 5:30 बजे 39वें चक्रधर समारोह-2024 का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन पद्मश्री हेमा मालिनी ‘राधा रास बिहारी' नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी, वहीं कथक और करमा नृत्य का संगम भी देखने को मिलेगा। 10… pic.twitter.com/bz0Dz8DtcW
इनकी होगी प्रस्तुति
रायगढ़ में आयोजित किए जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखेगी. समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे. समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ असमिया नृत्य, ओडिशी, मणिपुरी नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति होगी.
समारोह में भूपेंद्र बरेठ, पूर्णाश्री राउत, दीपान्निता सरकार, पद्मश्री रंजना गौहर, जया दीवान, धरित्री सिंह चौहान, शैंकी सिंह, गजेंद्र पंडा, आर्या नंदे, नित्या खत्री, बासंती वैष्णव एवं ज्योतिश्री बोहिरदार, सौम्या नामदेव, विधि सेन गुप्ता, दीपमाला सिंह, उपासना भास्कर की प्रस्तुति भी होगी.
चक्रधर समारोह-2024
— Raigarh (@RaigarhDist) September 4, 2024
विभिन्न नृत्य विधाओं से थिरकेगा मंच, वाद्य यंत्रों से गुंजायमान होगा समारोह
लोक कलाओं और नृत्यों में सराबोर होगी प्रादेशिक संस्कृति#ChakradharSamaroh2024#39thChakradharSamaroh#ChakradharSamarohRaigarh pic.twitter.com/Jc5juggup7
इस समारोह में दीक्षा घोष, अवंतिका विश्वकर्मा, डॉ आरती सिंह, डॉ.जी रथीस बाबू, शार्वी केशरवानी, भद्रा सिन्हा, लकी मोहंती, मृदु स्मिता दास, विद्या प्रदीप एवं साथी, शाश्वती बनर्जी, कृष्ण भद्र नंबूदरी, डॉ रघुपत रूनी श्रीकांत, पौशाली चटर्जी, आलोक श्रीवास, पलक देवांगन, भूमिसूता मिश्रा, वेदिका शरण, माया कुलश्रेष्ठ अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगी. वही सरोद वादन में सौगत गांगुली, फ्यूजन के तहत तबला, संतूर, सितार में जीतू शंकर और ग्रुप, अकार्डियन वादन में तपसीर मोहम्मद एवं साथी, बांसुरी और तबला वादन में राकेश चौरसिया, सितार वादन में अनुष्का सोनी, तबला वादन में अंशु प्रताप सिंह, संतूर तबला वादन में राहुल शर्मा एवं रामकुमार मिश्रा के वाद्य यंत्रों से पूरा मंच से गुंजायमान होगा.
यह भी पढ़ें : भारतीय संगीत के भीष्म पितामह की पुण्यतिथि, बंदूक से निकाली राग, मैहर घराने की रखी नींव, जानिए इनके बारे में
यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2024: यहां अर्जी वाले गणेश जी पूरी करते हैं हर मनोकामना, श्रद्धालुओं का लगता है तांता
यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी
यह भी पढ़ें : UN Women और Nokia ने MP सरकार से मिलाया हाथ, MWEF प्रोग्राम शुरू, 12 जनजातीय जिलों में होगी ट्रेनिंग