विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2024

Chhattisgarh : सरकारी स्कूल में 28 लाख का गबन, पैसों से खरीदी मोटरसाइकिल पुलिस ने की जब्त

Chhattisgarh News Latest : मामले में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने कहा कि आरोपी के साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं... इसकी भी तहकीकात की जा रही है.

Chhattisgarh : सरकारी स्कूल में 28 लाख का गबन, पैसों से खरीदी मोटरसाइकिल पुलिस ने की जब्त
सरकारी स्कूल में 28 लाख का गबन, पैसों से खरीदी मोटरसाइकिल पुलिस ने की जब्त

Chhattisgarh Samachar : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक स्कूल में 28 लाख रुपये से ज्यादा का गबन हो गया. मामला सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा से सामने आया है. जिसके बाद विद्यालय के पूर्व अकाउंटेंट अभिजीत प्रधान को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 को विद्यालय की बाल शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष रामसागर सिंह ने थाना चरचा में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि अभिजीत प्रधान 2018 से 2023 तक स्कूल में अकाउंटेंट, लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था. इस दौरान उसने स्कूल से फीस वसूल की और उसमें से 28,08,490 रुपये का गबन कर दिया. आरोप है कि उसने रसीद बुक का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और छात्रों से मिली फीस की रकम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है.

पुलिस ने की छानबीन तो हुआ खुलासा

शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को जानकारी दी जिन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस की छानबीन में खुलास हुआ कि अभिजीत ने फीस में धोखाधड़ी की और उस पैसे का गलत इस्तेमाल किया. खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसे उसके रूपनगर वाले घर से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें : 

** 4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

गबन के पैसों से खरीदी बाइक जब्त

पुलिस ने आरोपी से वह मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया जो उसने गबन की राशि से खरीदी थी. मामले में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने कहा कि आरोपी के साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं... इसकी भी तहकीकात की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही  रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

** सूझ-बूझ से हुआ घूसखोरी का खुलासा, हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव ने हद कर दी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close