विज्ञापन

2 शातिर महिला ने 151 महिलाओं को बनाया शिकार, ठगा ऐसे कि छुड़ा दिए पसीने

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो महिलाओं ने 151 महिलाओं को शातिराना तरीके से ठग लिया. वह उनसे 69 लाख रुपये लेकर फरार हो गईं.

2 शातिर महिला ने 151 महिलाओं को बनाया शिकार, ठगा ऐसे कि छुड़ा दिए पसीने
फोटो- मेटा एआई

महासमुंद जिले सहित अन्य जिलों में दो महिलाओं ने मिलकर 151 महिलाओं से लगभग 69 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने दोनों ही शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.

दरअसल, रायपुर की रहने वाली राखी ध्रुव और पूनम नायक ने 2024 में आटा चक्की लगाकर लघु उद्योग स्थापित कराने के नाम पर पहले महिलाओं को झांसे में लिया. फिर दोनों ने महासमुंद शहर, मुड़ियाडीह और आरंग गांव में 10-10 महिलाओं का समूह बनाया और एक-एक आटा चक्की स्थापित कराने की बात कही. साथ ही उन महिलाओं को 6-6 हजार रुपये मानदेय देने का झांसा दिया.

40-40 हजार का लिया लोन

इसके बाद ठग महिलाओं ने बड़े पैमाने पर लघु उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन लेने को कहा. फिर सभी महिलाओं ने बैंक से 40-40 हजार रुपये का लोन ले लिया. इसके बाद पैसे पीड़ित महिलाओं ने दोनों ठग महिलाओं को दे दिए.

फिर किस्त कर दी बंद

ठगों ने शुरू में तो कुछ महीने बैंक की किस्त जमा की, लेकिन बाद में बंद कर दी. पिछले 6 महीने से किश्त जमा नहीं करने पर बैंक वाले महिलाओं को किश्त जमा करने का दबाव बनाने लगे. महिलाओं ने परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद महिलाएं पुलिस के साथ रायपुर पहुंची और दोनों ठग महिलाओं को पकड़कर सिटी कोतवाली ले आईं.

बता दें कि इन दोनों ठग महिलाओं ने महासमुंद की 50 महिलाओं से 28 लाख 38 हजार, आरंग की 79 महिलाओं से 31 लाख 60 हजार, महासमुंद जिले के ग्राम मुडियाडीह की 22 महिलाओं से 8 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की है. इन पर दुर्ग जिले के उतई में भी ऐसे ही ठगी के 2 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- CM साहब! लड़की दिलवा दो, शादी करनी है..., घर का पता देकर शख्स ने रख दी अनोखी डिमांड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close