विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2023

1200 स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला से बनाकर 'भारत' और 'लोकतंत्र' का खास संदेश दिया

हर घर तिरंगा अभियान के जिला स्तर के इस कार्यक्रम में इन छात्र-छात्राओं ने भंवरताल उद्यान में ही 200 मीटर लंबा तिरंगा लेकर विशाल रैली भी निकाली तथा शहर और जिलेवासियों को अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सन्देश दिया.

Read Time: 2 min
1200 स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला से बनाकर 'भारत' और 'लोकतंत्र' का खास संदेश दिया

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आज सोमवार को भंवरताल उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में करीब 1200 स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर "भारत" की आकृति निर्मित कर देश भक्ति की अपनी भावनाओं का इजहार किया.

q5k4mluo

हर घर तिरंगा अभियान के जिला स्तर के इस कार्यक्रम में इन छात्र-छात्राओं ने भंवरताल उद्यान में ही 200 मीटर लंबा तिरंगा लेकर विशाल रैली भी निकाली तथा शहर और जिलेवासियों को अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सन्देश दिया.

hb8tkog

कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान पर स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों बच्चों ने उत्साह के साथ शिरकत की रंगों के जरिये देश भक्ति के अपने जज्बे को व्यक्त किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों के तहत स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर "VOTE" की आकृति भी बनाई गई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close