विज्ञापन
Story ProgressBack

तारों में दौड़ता 11000 वोल्ट का करंट, छतों को छूकर निकलते तार, खौफ के साये में जी रहे 80 परिवार

बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रमेश ठाकुर ने कहा कि शिफ्टिंग करवाते भी हैं तो बिजली के खंभे किसी और की जमीन या घर के बाहर लगाने होंगे. यहां बिजली के खंभे पहले से लगे हुए थे. लोगों ने घर बाद में बनवाया है.

तारों में दौड़ता 11000 वोल्ट का करंट, छतों को छूकर निकलते तार, खौफ के साये में जी रहे 80 परिवार
खौफ के साये में जी रहे बैकुंठपुर 80 परिवार

Baikunthpur News: नगर पालिका बैकुंठपुर के वार्ड 6, 10 और 11 में 11 केवी बिजली के तार 80 परिवारों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं. बिजली विभाग हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग नहीं करवा रहा है. हाईटेंशन तार की ऊंचाई भी काफी कम है. बावजूद इसके 11 केवी लाइन शिफ्टिंग को लेकर नगर पालिका व बिजली विभाग के अधिकारी प्रयास नहीं कर रहे हैं. जबकि हाईटेंशन लाइन में 11000 वोल्ट से करंट दौड़ रहा है. अगर इसके संपर्क में कोई आ जाए तो वह बुरी तरह झुलस सकता है और पल भर में व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

साल 2020 में डबरीपारा में कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई महिला की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने महलपारा सड़क पर चक्काजाम कर विरोध-प्रदर्शन किया था. प्रशासन, नगर पालिका और बिजली विभाग से आश्वासन मिला था कि बिजली के पोल और लाइन की शिफ्टिंग जल्द से जल्द कराई जाएगी, लेकिन डिमांड राशि नहीं मिलने के कारण बिजली विभाग ने शिफ्टिंग नहीं कराई. इससे पहले कई बार हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से आग लगने और लोगों के झुलसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं फिर भी अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें : हत्या और आगजनी के आरोपियों की रिहाई पर भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने बाजे-गाजे व फूल-मालाओं से किया स्वागत

दहशत के चलते छत पर लगाया ताला

बाई सागरपारा में घरों के बीच छत से सटकर गुजरी 11 केवी बिजली की हाईटेंशन लाइन छत से एक से 2 फीट की ऊंचाई पर है. छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. इसकी दहशत से लोगों ने छत के दरवाजे में ताला लगा दिया है ताकि बच्चे छत पर न जाएं. अब देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग कब तक लाइन की शिफ्टिंग करवाता है. पार्षद अफताब अहमद ने कहा कि 2020 में हादसे के बाद मैंने पार्षद निधि से करीब साढ़े 7 लाख रुपए से 5 पोल की शिफ्टिंग कराई थी. वार्ड में करीब 80 घर 11 केवी बिजली के तार से प्रभावित हैं. वार्ड में बिजली लाइन की शिफ्टिंग प्रमुख समस्या है. इसके लिए काफी समय से प्रयास कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग पर GST को लेकर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने विधेयक के विरोध में किया वॉकआउट

विभाग ने क्या कहा?

बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रमेश ठाकुर ने कहा कि शिफ्टिंग करवाते भी हैं तो बिजली के खंभे किसी और की जमीन या घर के बाहर लगाने होंगे. यहां बिजली के खंभे पहले से लगे हुए थे. लोगों ने घर बाद में बनवाया है. आगे प्रयास कर रहे हैं कि इंसुलेटेड केवल कंडक्टर के माध्यम से यहां सप्लाई दी जाए इससे करंट का खतरा नहीं रहेगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
तारों में दौड़ता 11000 वोल्ट का करंट, छतों को छूकर निकलते तार, खौफ के साये में जी रहे 80 परिवार
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;