विज्ञापन

Union Budget 2025: पांच लाख महिलाओं,SC-ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी सरकार 

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए  ऐलान किया है कि पांच लाख महिलाओं,SC-ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण सरकार देगी. 

Union Budget 2025: पांच लाख महिलाओं,SC-ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी सरकार 

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इसमें  युवाओं, उद्यमियों , किसानों से लेकर सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रखा. उन्होंने महिलाओं के लिए भी कई घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी. 

वित्त मंत्री ने बजट में भी महिलाओं का विशेष ख्याल रखते हुए बड़ा तोहफा दिया है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि  सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी.

सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी. महिला उद्यमियों के लिए नई योजनाएं लागू की जाएगी. इस दौरान अगले पांच सालों में महिला उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना है. 

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का भी ऐलान

बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण कम करने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का भी ऐलान किया है. इस योजना के तहत 8 करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को फायदा मिलेगा. 

ये भी पढ़ें किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा, 5 लाख रुपए हुई KCC लिमिट, PM धनधान्य योजना का भी ऐलान

ये भी पढ़ें केंद्र के बजट पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, बोले-आत्मनिर्भरता,समावेशिता और...    

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close