
Train Cancelled News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पूरे अप्रैल महीने में 35 से ज्यादा ट्रेनें रद्द करने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) और ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन जोड़ने के लिए निर्माण कार्य के कारण इन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.
इन ट्रेनों के रद्द होने से बड़ी संख्या में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, भारत के पूर्वी, पूर्वोत्तर हिस्से या इन क्षेत्रों से भारत के बाकी हिस्सों की यात्रा करने की योजना बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची देखनी चाहिए.
ये हैं रद्द की गई ट्रेनों की सूची और तारीखें
रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68737): 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68738): 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द
रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68735): 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68736): 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113): 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द
बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114): 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109): 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18110): 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द 24
जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (20827): 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को रद्द
संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828): 6 अप्रैल और 23 अप्रैल को रद्द
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (17007): 8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को रद्द
दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008): 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को रद्द
पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस (20821): 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को रद्द
संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (20822): 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को रद्द
कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12879): 12, 16, 19 और 25 अप्रैल को रद्द 23
भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (12880): 10, 14, 17 और 21 अप्रैल को रद्द
बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843): 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को रद्द
पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (22844): 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द
मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (12869): 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (12870): 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को रद्द
एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151): 9, 10, 16 और 17 अप्रैल को रद्द
शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (12152): 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को रद्द
साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस (22893): 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को रद्द
हावड़ा-साइनगर शिर्डी एक्सप्रेस (22894): 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को रद्द
एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस (12811): 13, 14, 20 और 17 अप्रैल को रद्द 21
हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस (12812): 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को रद्द
पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129): 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को रद्द
हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130): 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को रद्द
मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12859): 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को रद्द
हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (12860): 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को रद्द
पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12221): 12, 14, 19 और 21 अप्रैल को रद्द
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222): 10, 12, 17 और 19 अप्रैल को रद्द
पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905): 9, 10, 16 और 17 अप्रैल को रद्द
शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (12906): 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को रद्द
यह भी पढ़ें- Ramadan 2025: रमजान में भी इन 7 लोगों की दुआएं नहीं होती है कुबूल, जानें- कौन हैं वे बदकिस्मत
एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101): 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को रद्द
शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102): 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को रद्द
यह भी पढ़ें- Ramadan 2025: रोजे में भूल कर भी नहीं करें ये काम, वरना पूरी इबादत पर फिर जाएगा पानी