विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 06, 2023

फेस्टिव सीजन में 1.5 लाख सस्ती हुई ये शानदार SUV, जानिए खासियत और कीमत 

नीचे दिए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि ZS EV पर ग्वलियर, इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों पर 1.5 लाख तक की छूट दी जा रही है. यह कैश डिस्काउंट होगा. यह गाड़ी सड़क पर Hyundai Kona EV, Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. 

Read Time: 3 min
फेस्टिव सीजन में 1.5 लाख सस्ती हुई ये शानदार SUV, जानिए खासियत और कीमत 
Image Source : Car Expert

हमारे देश में कार बनाने वाली तमाम कंपनियां मौजूद है. कुछ कंपनियां सिर्फ लग्जरी गाड़ियां बनाती है. तो वहीं कुछ कंपनियां हैचबैक से लेकर सेडान गाड़ियां बनाती है. ऐसी ही एक कार बनाने वाली कंपनी MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) है. साल 2020 में MG Motor India ने एक शानदार गाड़ी को बाजार में उतारा था. इस गाड़ी का नाम ZS EV है. ZS EV को खरीदारों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और इस पर जमकर प्यार लुटाया था. इसी को देखते हुए कंपनी ने साल 2022 में ZS EV का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था. 

ZS EV पर मिल रहा बंपर ऑफर 

फेस्टिव सीजन को देखते हुए ZS EV के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों पर बंपर छूट दे रही है. Google पर CAR DEKHO वेबसाइट है जो नई व पुरानी गाडियों की खरीद-फरोख्त करती है. इस वेबसाइट ने अपनी ताजा अपडेट में  ZS EV पर 1.5 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत 23.38 से शुरू होकर 28 लाख तक जाती है. यह ऑफर CAR DEKHO की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है. नीचे दिए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि ZS EV पर ग्वलियर, इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों पर 1.5 लाख तक की छूट दी जा रही है. यह कैश डिस्काउंट होगा. यह गाड़ी सड़क पर Hyundai Kona EV, Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. 

Latest and Breaking News on NDTV


गाड़ी के फीचर्स 

  • ADAS लेवल-2 (ADAS Level-2)
  • स्पीड असिस्ट सिस्टम (speed assist system)
  • लेन फ़ंक्शन (lane function)
  • रियर-ड्राइव असिस्ट (rear-drive assist)
  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (adaptive cruise control)
  • फ्रंट कोलिजन वार्निंग (Front Collision Warning)
  • 50.3kWh बैटरी पैक (50.3kWh battery pack)
  • फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक (Front-axle mounted electric)
  • 174bhp और 280Nm (174bhp and 280Nm)
  • सिंगल चार्ज पर 461 किमी रेंज (461 km range on single charge)
  • यह भी पढ़ें: SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी


     

    MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close