विज्ञापन

THAR चोर बर्थडे बॉय! 5500 में किराए पर ली कार, फिर गायब; जीपीएस और मोबाइल किए बंद

ग्वालियर में चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है. एक युवक ने 5500 रु. एडवांस लेकर एक दिन के लिए Mahindra Thar किराए पर ली, जीपीएस और मोबाइल बंद कर गाड़ी वापस नहीं की.

THAR चोर बर्थडे बॉय! 5500 में किराए पर ली कार, फिर गायब; जीपीएस और मोबाइल किए बंद

Thar Car Hire Scam in MP: ग्वालियर में एक ट्रैवल एजेंसी के साथ चौंकाने वाली ठगी का मामला सामने आया है. शहर के सिद्धेश्वर नगर निवासी पवन सिंह गुर्जर की 'सिटी व्हील्स' नाम की ट्रैवल्स एजेंसी है. पवन किराए पर गाड़ियां देता है. 28 अक्टूबर को उनके पास शिवपुरी के कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी दुर्गेश सोनी नाम का युवक पहुंचा. उसने बताया कि उसे अपने दोस्त के बर्थडे में जाना है और एक दिन के लिए थार चाहिए. उसने एडवांस में 5500 रुपये किराया दिया और गाड़ी लेकर चला गया.

जीपीएस बंद होते ही बढ़ी चिंता

गाड़ी जाते ही कुछ देर बाद उसका जीपीएस सिग्नल बंद हो गया. इसे देखकर ट्रैवल संचालक पवन सिंह को शक हुआ, लेकिन उन्होंने सोचा शायद नेटवर्क की समस्या हो. हालांकि, जब चार दिन बीत गए और गाड़ी वापस नहीं आई तो उन्हें धोखाधड़ी का यकीन हो गया. इसके बाद उन्होंने खुद शिवपुरी जाकर आरोपी के बताए पते पर पहुंचकर जानकारी ली.

घर पर  मिला चौंकाने वाला जवाब

जब पवन सिंह आरोपी के घर पहुंचे तो वहां पता चला कि दुर्गेश सोनी वहां नहीं है. किसी तरह फोन पर उसकी बात कराई गई, लेकिन तब दुर्गेश ने चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने साफ कहा कि गाड़ी नहीं दूंगा. इसके बाद पवन सिंह ने थाटीपुर थाने में जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

थाटीपुर थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ट्रैवल्स एजेंसी से युवक ने थार कार किराए पर ली थी और लौटाई नहीं. जांच में पता चला है कि दुर्गेश सोनी पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रह चुका है. वह झूठे बहाने बनाकर गाड़ियां किराए पर लेता और फिर गायब हो जाता है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुर्गेश ड्राइवरी का काम करता है और इस तरह की ठगी करने का उसे पहले से अनुभव है. वह अलग-अलग एजेंसियों से गाड़ियां किराए पर लेकर उन्हें वापस नहीं करता और मोबाइल बंद कर फरार हो जाता है. इस बार उसने बर्थडे पार्टी का झांसा देकर 14.50 लाख की थार कार पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें- Samadhan Yojana: CM डॉ. मोहन आज लॉन्च करेंगे समाधान योजना, इन्हें मिलेगा सीधा लाभ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close