प्रेमियम कार बनाने वाली कंपनी Skoda अपनी एक और गाड़ी लॉन्च करने वाली है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दी है. इस गाड़ी का नाम है Skoda Kodiaq 2024. कंपनी ने बीते दिनों इस गाड़ी के स्केच रिवील किया था. लेकिन अब गाड़ी की फाइनल तस्वीरें भी सामने आ गई है. ये गाड़ी न्यू जेनेरशन की बेहतरीन गाड़ियों में से एक होगी. स्केच और तस्वीरों में काफी ज्यादा फर्क नहीं है. यह गाड़ी कई सारे शानदार फीचर्स से लैस होगी. इस गाड़ी को सीधे सीधे Fortuner के मुकाबले से जोड़ा जा रहा है. गाड़ी के इस मॉडल को वर्ल्ड वाइड पेश किया गया है.
डिजाइन
गाड़ी को पहली नजर में देखते ही लग्जरी फील आती है. Skoda Kodiaq (स्कोडा कोडियाक) को काफी ज़्यादा बॉक्सियर लुक में पेश किया गया है. कार के साइड्स में LED मैट्रिक्स हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है. गाड़ी के एलॉय व्हील्स पर से नजर हटाना मुश्किल है. गाड़ी में स्क्वायर डिज़ाइन के एलॉय व्हील्स दिए है जो 17-इंच से लेकर 20-इंच तक के हो सकते हैं. गाड़ी 5 सीटर या 7 सीटर के कॉन्फ़िगरेशन में आएगी. मिला जुला के यह कहना गलत नहीं होगा कि ये गाड़ी SUV मॉडल में लक्ज़री फील देने के लिए आ रही है. गाड़ी के आखिर में भी आपको LED टेललैंप्स भी देखने को मिल जाते हैं.
फीचर्स
- गियर सिलेक्टर (gear selector)
- स्टीयरिंग कॉलम (steering column)
- सेंटर कंसोल (center console)
- स्टोरेज स्पेस (storage space)
- फ्री-स्टैंडिंग (free-standing)
- 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (13-inch touchscreen infotainment system)
- 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल (10-inch digital instrument panel)
- एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स (led matrix headlights)
- एम्बिएंट लाइटिंग (ambient lighting)
- इन-बिल्ट नेविगेशन (In-built navigation)
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (auto climate control)
- वायरलेस चार्जिंग (wireless charging)
- मसाज फ़ंक्शन (massage function)
- 14-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम (optional head-up display)
- वैकल्पिक हेड-अप डिस्प्ले (optional head-up display)
- 9 एयरबैग (9 airbags)
- रिवर्स पार्किंग कैमरा (reverse parking camera)
- रिमोट पार्किंग असिस्ट (remote parking assist)
- एडीएएस (ADAS)
- टर्न असिस्ट (turn assist)
- कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (Collision Avoidance Assist)
- क्रॉसरोड असिस्ट (Crossroad Assist)
- ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (Automated Emergency Braking)
यह भी पढ़ें: SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी