
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) समेत पूरे देश भर में 20 फरवरी को फ्यूल (Fuel Price) के ताजा दाम अपडेट हो गए हैं. इस अपडेट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मंगलवार को फ्यूल के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, आज एमपी में पेट्रोल-डीजल के दाम (Madhya Pradesh Petrol-Diesel Price ) में 0.01 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में 0.10 पैसे और डीजल के रेट में 0.11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ में कम हुए रेट
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन 109.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 94.89 रुपये प्रति लीटर है. वहीं सोमवार को प्रदेश में पेट्रोल 109.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.88 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा था. इधर, छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल 103.76 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की औसतन कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है. अगर 19 फरवरी की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 103.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.83 रुपये प्रति लीटर थी.
ये भी पढ़े: BJP में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने लिया 'यू-टर्न', ये बड़ी वजह आई सामने
राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम
भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 93.58 रुपये प्रति लीटर है.
बालाघाट में पेट्रोल 110.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.72 रुपये प्रति लीटर है.
छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर है.
अनूपपुर में पेट्रोल 111.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.81 रुपये प्रति लीटर है.
ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर है.
खंडवा में पेट्रोल 111.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.53 रुपये प्रति लीटर है.
दतिया में पेट्रोल 109.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर है.
खरगोन में पेट्रोल 110.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.40 रुपये प्रति लीटर है.
जबलपुर में पेट्रोल 108.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.76 रुपये प्रति लीटर है.