
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) समेत पूरे देश भर में 23 फरवरी, 2024 को फ्यूल (Fuel Price) के ताजा दाम अपडेट हो गए हैं. अपडेट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को फ्यूल के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम बढ़ गए हैं. दरअसल, आज एमपी में पेट्रोल के दाम (Madhya Pradesh Petrol Price) में 0.02 पैसे और डीजल के दाम में (Diesel Price) 0.03 पैसे की गिरावट हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल औसतन 109.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 94.86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गुरुवार को प्रदेश में पेट्रोल 109.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा था. इधर, छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल 103.78 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की औसतन कीमत 96.75 रुपये प्रति लीटर है. अगर 22 फरवरी की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 103.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.55 रुपये प्रति लीटर थी.
यहां जानें मध्य प्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम
भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है.
बालाघाट में पेट्रोल 111.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर है.
छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.32 रुपये प्रति लीटर है.
अनूपपुर में पेट्रोल 111.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर है.
ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर है.
खंडवा में पेट्रोल 110.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.83 रुपये प्रति लीटर है.
दतिया में पेट्रोल 109.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर है.
खरगोन में पेट्रोल 110.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.34 रुपये प्रति लीटर है.
जबलपुर में पेट्रोल 108.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में मूल पदस्थापना स्कूलों में लौटेंगे शिक्षक, नई शाला प्रबंधन समिति बनाने का हुआ ऐलान
छत्तीसगढ़ के इन शहरों के फ्यूल के ताजा रेट
रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
रायगढ़ में पेट्रोल 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
महासमुन्द में पेट्रोल 103.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बीजापुर में पेट्रोल 106.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कांकेर में पेट्रोल 103.92 रुपये और डीजल 96.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
धमतरी में पेट्रोल 102.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जशपुर में पेट्रोल 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोरबा में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: IPL और T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए मोहम्मद शमी, इस सीरीज से पहले कर सकते हैं वापसी