Cricket Latest News: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के चलते पूरे आईपीएल (IPL 2024) और टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) से बाहर हो गए हैं. एंकल इंजरी के चलते वे दोनों टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे. सर्जरी के लिए वे लंदन (London) जाएंगे, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में 6 से 8 महीने का वक़्त लग सकता है. पीटीआई के अनुसार वे नवंबर के पहले वापसी नहीं कर पाएंगे. आईपीएल के लिहाज से बात करें तो मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से खेलते नज़र आते हैं. ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगा है.
❤️❤️ #mdshami11 #WC23 pic.twitter.com/D8Ina49nQO
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) October 25, 2023
नहीं हुआ दवा का असर
जनवरी के पहले हफ्ते में मोहम्मद शमी स्पेशल इंजेक्शन लगवाने के लिए लंदन गए थे. जहाँ उन्हें डॉक्टर्स ने कहा था कि 3 हफ्ते बाद वे रनिंग शुरू कर सकते हैं और अगर बेहतर फील करते हैं तो रनिंग के बाद बॉलिंग भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन इंजेक्शंस का असर उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ, ऐसे में अब उनके पास सर्जरी के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. पीटीआई के मुताबिक शमी ने एनसीए (NCA) के सजेशन पर ही इंजेक्शन लगवाए थे.
An 𝘼𝙧𝙟𝙪𝙣𝙖 among the 𝙏𝙞𝙩𝙖𝙣𝙨 indeed! 🇮🇳
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 9, 2024
Shami bhai, you are an inspiration to all of us! 💙
Onwards and upwards 📈#AavaDe | #ArjunaAwards pic.twitter.com/c73gvHkLs1
वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले कोई मैच
मोहम्मद शमी ने चोट के बावजूद वर्ल्ड कप (CWC 23) में मैच खेले थे, जिसके बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. NCA की तरफ से अगर शमी को तभी सर्जरी की सलाह मिलती तो वो वर्ल्ड कप के पहले फिट हो सकते थे. वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने बैंगलोर स्थित NCA के रिहैब सेंटर में रहें फिर लंदन जाकर इंजेक्शन लिए लेकिन वे रिकवर नहीं कर पा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले कर सकते हैं वापसी
शमी को सर्जरी के बाद रिकवर करने में 8 महीने का वक़्त लग सकता है, जानकारी के मुताबिक वो सितम्बर-अक्टूबर में बंगलदेश और न्यूज़ीलैण्ड सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में उनके वापसी करने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और बाउंस वाली पिच पर शमी का होना बेहद ही महत्वपूर्ण होगा.
यह भी पढ़ें : IND Vs ENG 4th Test: रांची में अश्विन-यशस्वी रच सकते हैं कीर्तिमान, इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर