
Petrol-Diesel prices in MP-Chhattisgarh: शनिवार, 06 जनवरी को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर में ईंधन (Petrol-Diesel Price) के दाम में मामूली बदलाव देखें गए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल के दाम में 0.01 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल के रेट में 0.02 पैसे की कमी देखी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में 0.04 पैसे और डीजल के दाम में 0.03 पैसे का इजाफा हुआ है.
यहां देखें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के रेट
शनिवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.71 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.88 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. अगर बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल 109.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.90 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा था. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल औसतन 103.76 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल के भाव 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल 103.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल औसतन 96.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.
MP के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल औसतन 108.65 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. दमोह में पेट्रोल 109.21 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.41 रुपये प्रति लीटर है. अगर बुरहानपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल की औसतन कीमत 111.50 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 93.94 रुपये बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 108.91 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. जबलपुर में पेट्रोल औसतन 108.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.20 रुपये प्रति लीटर है. इधर, कटनी की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन 109.77 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 94.95 रुपये प्रति लीटर है.
राजधानी रायपुर से रायगढ़ तक... यहां जाने फ्यूल के दाम
अगर छत्तीसगढ़ के जिलों की बात करें तो प्रदेश की राजधानी रायपुर (Raipur) में पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. रायगढ़ (Raigarh) में पेट्रोल 102.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिलासपुर (Bilaspur) में 103.16 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर है. अगर बस्तर की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन 105.29 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं दुर्ग में पेट्रोल औसतन 102.71 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: रीवा को ₹337.90 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, CM विंध्य का होगा समग्र विकास, देखिए भव्य स्वागत का वीडियो