विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

LPG Price Cut: MP में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, 25 रुपये तक घटे दाम... यहां देखें नए रेट

LPG Cylinder Price: मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. नई दरें 1 मई से लागू हो गई हैं.

LPG Price Cut: MP में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, 25 रुपये तक घटे दाम... यहां देखें नए रेट
एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम.

LPG Price Cut in MP: मई महीने की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ हुई है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है. हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Price Cut) के दाम घटाए गए हैं.  

मध्य प्रदेश में 20 से 25 रुपये तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर 

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, 1 मई से राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder ) की कीमत में 19 रुपये की कटौती की है और इसका दाम 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये हो गया है. इसी तरह मध्य प्रदेश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1771.50 रुपये से कम होकर अब 1,751.50 रुपये रह गया है. चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 1930 रुपये से कम होकर 1911 रुपये रह गई है.  

मध्य प्रदेश के इन शहरों कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट 

मध्य प्रदेश के आगर में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 18.50 रुपये कम होकर 1915 रुपये हो गया है. वहीं  ग्वालियर में एलपीजी सिलेंडर का दाम 18.50 रुपये ससता हुआ है और आज से यहां 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर 1974.50 रुपये में मिल रहा है. रतलाम में एलपीजी सिलेंडर 24.50 रुपये सस्ता हुआ है और अब यहां 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1944.00 रुपये हो गई है. इधर, जबलपुर में कटौती के बाद 1964.50 रुपये, हरदा में 1783.00 रुपये और  शाजापुर में 1757.00 रुपये के भाव पर एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है.

ये भी पढ़े:  CSK vs PBKS: आज चेन्नई और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज?

इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल, 2024 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले मोदी सरकार ने 8 मार्च  को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. फिलहाल भोपाल में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर  808.50 रुपये, ग्वालियर में 886.50 रुपये, उज्जैन में 862.50 रुपये और इंदौर में 831 रुपये के भाव पर मिल रहा है.

ये भी पढ़े: Labour Day 2024: मैं मजदूर हूँ मुझे देवों की बस्ती से क्या? जानिए क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close