विज्ञापन
Story ProgressBack

CSK vs PBKS: आज चेन्नई और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज?

IPL 2024, Chennai Super Kings vs Punjab Kings Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. ऐसे में जानते हैं इस मुकाबले के लिए कैसी होने वाली है पिच.

Read Time: 5 min
CSK vs PBKS: आज चेन्नई और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज?
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच करो या मरो का मुकाबला आज.

Chennai Super Kings vs  Punjab Kings Pitch Report: आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें एमए चिंदबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेलने उतरेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 78 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन उससे पहले टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब किंग्स  (PBKS)अपने पिछले मुकाबले में केकेआर (KKR) के खिलाफ जीत हासिल किया था.

CSK प्वाइंट्स टेबल में अभी 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि PBKS अंक तालिका में 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में हैं, जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कंधों पर पंजाब किंग्स की कप्तानी है. यहां जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि चेन्नई और पंजाब के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं? 

चेपॉक स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?

चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) को चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) के नाम से भी जाना जाता है. एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. यहां बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. दरअसल, गेंद बैट पर फंसकर आती है और बाउंड्री के लिए बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है.

क्या कहते हैं चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े?

एम चिदंबरम स्टेडियम के ग्राउंड पर आईपीएल के कुल 82 मैच खेले गए हैं, जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम ने 29 मैचों में जीत हासिल की.

अंक तालिका में CSK और PBKS कहां?

सीएसके (CSK) और पीबीकेएस (PBKS) ने आईपीएल के 17वें सीजन में अबतक 9-9 मैच खेले हैं. वहीं अंक तालिका में चेन्‍नई की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब 8वें पायदान पर है. दरअसल, 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैचों में 5 में जीत और 4 मैचों में हार के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि PBKS 9 मैचों में 3 में जीत और 6 मैचों में हार के साथ 8वें नंबर पर है, ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है.

चेन्नई और पंजाब के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं? 

चेन्नई और पंजाब ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 28 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें से 15 मैच में CSK ने जीत हासिल की, जबकि 13 मैच PBKS ने जीते हैं.  वहीं उच्चतम स्कोर की बात करें तो PBKS के खिलाफ चेन्नई का अब तक का उच्चतम स्कोर 240 रन है, जबकि चेन्नई के खिलाफ PBKS  का उच्चतम स्कोर 231 रन है. 

CSK और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), M.S धोनी, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, शेख रशीद, मोईन अली, अरावेल्ली अवनीश, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, शारदुल ठाकुर और समीर रिज्वी.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा,आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, तनय त्यागराजन और रिली रोसेयु.

ये भी पढ़े: लिजाड विलियम्स की फ्लॉप गेंदबाजी... पहले बरसे रन, फिर टपकाया फ‍िल सॉल्ट का कैच, ऐसे हारी KKR से  DC

कब शुरू होगा CSK और PBKS के बीच मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला बुधवार, 1 मई शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) यानी चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. 

कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?

IPL 2024 लिग की लाइव कमेंट्री आप Star Sports चैनल पर देख सकते हैं. अगर आप अंग्रेजी में IPL का 17वां सीजन का लाइव कमेंट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में IPL मैच की लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अन्य रीजनल चैनल को विजिट कर सकते हैं.

वहीं आप अपने  मोबाइल फोन पर IPL 2024 मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. दर्शक जियो सिनेमा पर IPL  का लाइव-स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स जानने के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को भी विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Team India: T-20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close