
Petrol-Diesel prices in MP-Chhattisgarh: हर सुबह भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम अपडेट कर देती है. शुक्रवार, 05 जनवरी को भी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर में फ्यूल के दाम जारी कर दी गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.72 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.90 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल औसतन 103.72 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल के भाव 96.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में कैसे बिक रहा फ्यूल
प्रदेश की राजधानी भोपाल में 108.75 रुपये प्रति लीटर से पेट्रोल बिक रहा है, जबकि डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं दमोह में पेट्रोल का 109.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 94.79 रुपये प्रति लीटर है. अगर बुरहानपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 111.54 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 93.86 रुपये बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये है, जबकि डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. जबलपुर में पेट्रोल औसतन 108.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.96 रुपये प्रति लीटर है. अगर कटनी की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन 110.20 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.35 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़े: Dantewada: कलेक्टर के ट्रांसफर पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न, जानिए क्या है वजह?
छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं रायगढ़ में पेट्रोल 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिलासपुर में 102.67 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.66 रुपये प्रति लीटर है. अगर बस्तर की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन 105.29 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.वहीं दुर्ग में पेट्रोल औसतन 102.63 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 95.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: MP में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, IMD का बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम