Social media platform X closed in Brazil: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में अपना परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की. मस्क ने ये फैसला अपने 'कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर' लिया है. हालांकि देश में एक्स सेवा उपलब्ध रहेगी. मस्क ने कहा कि ब्राजील के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस की मांगों को पूरा करने के लिए 'हमें (गुप्त रूप से) ब्राजील, अर्जेंटीना, अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ने की आवश्यकता होगी. इस कारण एक्स के पास ब्राजील में अपना स्थानीय संचालन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.'
क्यों एलन मस्क ने ब्राजील में बंद किया एक्स?
एक्स ने कहा, 'शुक्रवार रात एलेक्जेंडर डी मोरेस ने ब्राजील में हमारे कानूनी प्रतिनिधि को धमकी दी कि अगर हम उनके सेंसरशिप आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने एक गुप्त आदेश में ऐसा किया, जिसे हम उनके कार्यों को उजागर करने के लिए यहां साझा कर रहे हैं.'
कर्मचारियों की सुरक्षा की लेकर ब्राजील में एक्स को किया गया बंद
प्लेटफॉर्म ने आगे दावा किया कि मोरेस ने कानून या उचित प्रक्रिया का सम्मान करने की बजाय ब्राजील में उसके कर्मचारियों को धमकाने का विकल्प चुना. कंपनी ने कहा, 'परिणामस्वरूप, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की रक्षा के लिए हमने ब्राजील में अपने संचालन को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है. एक्स सेवा ब्राजील के लोगों के लिए उपलब्ध है.'
The decision to close the 𝕏 office in Brazil was difficult, but, if we had agreed to @alexandre's (illegal) secret censorship and private information handover demands, there was no way we could explain our actions without being ashamed.
— Elon Musk (@elonmusk) August 17, 2024
एक्स ने कहा कि न्यायाधीश की कार्रवाई लोकतांत्रिक सरकार के अनुरूप नहीं है. सोशल मीडिया कंपनी ने पोस्ट किया, 'ब्राजील के लोगों के पास चुनने के लिए एक विकल्प है - लोकतंत्र या एलेक्जेंडर डी मोरेस.'
मस्क द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उसकी कई अपीलों पर सुनवाई नहीं होने, ब्राजील की जनता को इन आदेशों के बारे में सूचित नहीं किए जाने और हमारे ब्राजील के कर्मचारियों के पास इस बात की कोई जिम्मेदारी या नियंत्रण नहीं होने के बावजूद कि हमारे प्लेटफॉर्म पर सामग्री को ब्लॉक किया जाए या नहीं, मोरेस ने यह रास्ता अपनाया है.
ये भी पढ़े: निजी चिकिसा संस्थानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएमएचओ ने 31 नर्सिंग होम का पंजीयन किया रद्द