भोपाल : समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिससे पार्टी की ओर से अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या सपा विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक के रूप में कांग्रेस के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया.
पटेल ने रविवार को कहा,
विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में कांग्रेस और सपा सहित 26 राजनीतिक दल शामिल हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है.
चुनाव की तैयारियों में जुटे दल
सत्तारूढ़ भाजपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बाद सपा तीसरी पार्टी है, जिसने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सपा ने अब तक अपने छह उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है. मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए होने वाले चुनावों के लिए भाजपा ने अब तक 39 उम्मीदवारों और बसपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की है.