
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के चलते भोपाल की राजनीति गरमा गई है. शाह आज मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. इस पर एक ओर जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जनता अपना रिपोर्ट कार्ड चुनाव में करेगी जारी.
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि सुना है आज भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किए गए कामों का हिसाब देने वाली है. लेकिन जनता चाहती है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाय असली करतूतों का हिसाब दिया जाए.
दूसरी तरफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को दंगों का डर दिखाकर वोट की राजनीति करती है. दिग्विजय सिंह ने दंगे करवाने का पेटेंट ले रखा है. राहुल और कांग्रेस केवल हिंदू और हिंदत्व की बात करते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी कहने में नहीं करने में विश्वास में रखती है. हमने 1.36 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. बीजेपी अंत्योदय के लिए लगातार मेहनत करने वाली पार्टी है.

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
अमित शाह आधुनिक भारत के लौह पुरुष : नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आधुनिक भारत का लौह पुरुष कहा. उन्होंने का कि अमित शाह कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं. पहले के गृह मंत्रियों की तुलना अमित शाह से करें तो इन्होंने कई बड़े काम किए हैं.