विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 20, 2023

MP: कंडोम से भरा पुतला जलाने को लेकर कांग्रेस के 8 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

एक अन्य आरोपी जिला कांग्रेस (ग्रामीण) इकाई के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि जब स्थानीय निकाय में भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकाली जा रही रही थी तो वहां कोई पुतला नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए अचानक पुतला लेकर आए. अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस कृत्य में शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.

Read Time: 3 min
MP: कंडोम से भरा पुतला जलाने को लेकर कांग्रेस के 8 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

बैतूल (मध्य प्रदेश): जिले के स्थानीय निकाय में भ्रष्टाचार के विरोध में कथित रूप से कंडोम से भरा पुतला जलाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के आठ नेताओं के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सारनी शहर में नगर परिषद के कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक विरोध रैली आयोजित की.

सारनी थाने के प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने कहा कि आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सारनी नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी की शिकायत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (प्राथमिकी) दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला जलाने से पहले उसमें कंडोम भरे गए थे.

प्राथमिकी में नामित आठ लोगों में शामिल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान ने कहा कि पुतला दहन विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं था. अचानक पुतला कहां से आ गया इसकी मुझे जानकारी नहीं है. चौहान ने कहा, ‘‘ मैं यह भी नहीं जानता कि इसे कौन लाया.''

एक अन्य आरोपी जिला कांग्रेस (ग्रामीण) इकाई के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि जब स्थानीय निकाय में भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकाली जा रही रही थी तो वहां कोई पुतला नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए अचानक पुतला लेकर आए. अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस कृत्य में शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.

आमला से भाजपा विधायक योगेश पंडाग्रे के प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके नेता अपने भाषणों में महिलाओं के सम्मान के बारे में बहुत बात करते हैं 'लेकिन सार्वजनिक स्थान पर कंडोम से भरा पुतला जलाने के इस कृत्य से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है.'

ये भी पढ़ें:-

उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बढ़ेगी मुसीबत, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?

बाढ़ प्रभावित दिल्ली के कई इलाकों में फिर जोरदार बारिश, सड़कें पानी में डूबीं

मानसून की वजह से जुलाई के पहले पखवाड़े में घटी पेट्रोल, डीजल की मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close