सागर जिले के थाना मोतीनगर क्षेत्र क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पास सोमवार दोपहर गल्ला व्यापारी के मुनीम से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बदमाशों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर डंडे से हमला किया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में करीब 14 लाख रुपये से अधिक नकद होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, गल्ला व्यापारी पंकज केशरवानी की कृषि उपज मंडी में पंकज ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. सोमवार को उनका मुनीम सुधीर दीक्षित बैंक से नकदी निकालकर मंडी लौट रहा था. इसी दौरान मंडी से कुछ दूरी पर बाइक और ऑटो सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया.
आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया
बदमाशों ने सुधीर दीक्षित की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. वारदात होते देख आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को बाइक सहित पकड़ लिया. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर थाने ले गई. वहीं, घायल मुनीम से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने दबोची 'बनारसी दुल्हनिया', एमपी के ससुरालियों को पकौड़े खिलाकर दे गई थी बड़ा सदमा