विज्ञापन

सागर में लूट की बड़ी वारदात, गल्ला व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंककर लूटे 14 लाख

सागर जिले में गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख रुपये की लूट हुई। बदमाशों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर हमला किया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. एक बदमाश को पकड़ लिया गया, बाकी की तलाश जारी है.

सागर में लूट की बड़ी वारदात, गल्ला व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंककर लूटे 14 लाख
सड़क पर उतरे व्यापारी और अस्पताल में भर्ती मुनीम.

सागर जिले के थाना मोतीनगर क्षेत्र क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पास सोमवार दोपहर गल्ला व्यापारी के मुनीम से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बदमाशों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर डंडे से हमला किया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में करीब 14 लाख रुपये से अधिक नकद होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार, गल्ला व्यापारी पंकज केशरवानी की कृषि उपज मंडी में पंकज ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. सोमवार को उनका मुनीम सुधीर दीक्षित बैंक से नकदी निकालकर मंडी लौट रहा था. इसी दौरान मंडी से कुछ दूरी पर बाइक और ऑटो सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया.

आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया

बदमाशों ने सुधीर दीक्षित की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. वारदात होते देख आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को बाइक सहित पकड़ लिया. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर थाने ले गई. वहीं, घायल मुनीम से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने दबोची 'बनारसी दुल्हनिया', एमपी के ससुरालियों को पकौड़े खिलाकर दे गई थी बड़ा सदमा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close