
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ-साथ विभिन्न पार्टियों ने वोट के लिए अपील भी करना शुरु कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने और पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी अपने-अपने अंदाज में वोट की अपील की है. आइए जानते किसने क्या कहा?
सीएम शिवराज का आह्वान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट अपील करते हुए कहा मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी. पहले मतदान करें फिर जलपान करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी का आह्वान करते हुए सीएम ने कहा है कि लोकतंत्र के पर्व मध्यप्रदेश विधानसभा के निर्वाचन के लिए शुक्रवार, 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. प्रदेश के नागरिक अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें और राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करें.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में समस्त मतदाताओं ने सदैव जागरूकता का परिचय दिया है. हमारे दिव्यांग भाइयों और बुजुर्गों ने भी मतदान में रुचि ली है. प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान के अधिकार और लोकतांत्रिक कर्तव्य का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करना चाहिए.
मां नर्मदा की पूजा करने पहुंचे CM शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा घाट पहुंचे और नर्मदा नदी की पूजा की है. सीएम चौहान ने कहा, "कल मतदान है...मैं जहां भी गया वहां पर जनता उमड़ पड़ी, सबने भरपूर आर्शीवाद दिया और उनके आर्शीवाद के बल पर ही मैं कह रहा हूं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भरी बहुमत से फिर से अपनी सरकार बनाने वाली है."
#WATCH सीहोर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा घाट पहुंचे और नर्मदा नदी की पूजा की। pic.twitter.com/vFTho9Ekei
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
हनुमान की शरण में पहुंचे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वोटिंग की पूर्व संध्या पर छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना करने के बाद कहा, "मैंने भगवान से आर्शीवाद मांगा है कि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे और हर व्यक्ति के लिए आर्शीवाद मांगा है."
#WATCH छिंदवाड़ा(मध्य प्रदेश): सिमरिया हनुमान मंदिर का दौरा और प्रार्थना करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "मैंने भगवान से आर्शीवाद मांगा है कि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे और हर व्यक्ति के लिए आर्शीवाद मांगा है।" pic.twitter.com/z8BFhJ3PDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
कमलनाथ ने आगे कहा "आज हर वर्ग परेशान (बीजेपी से) हैं उन्हें सच्चाई का पता है। मध्य प्रदेश के मतदाता प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे."
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर साधा निशाना, तो CM शिवराज ने कहा 'अहंकार की पराकाष्ठा!', कमलनाथ ने क्या बोला?