विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 04, 2023

MP Election : सिर पर सजी पगड़ी-घोड़ी की गई तैयार, मतदाता के बीच 'दूल्हे' की तरह पहुंचा कांग्रेस उम्मीदवार

MP Election 2023 : चुनावी प्रचार (Election Campaign) में प्रत्याशियों द्वारा (Candidate) तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. एक अजब-गजब नजारा शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) का देखने को मिला, जहां उम्मीदवार दूल्हा बनकर वोट मांगने के लिए मतदाताओं के बीच पहुंचा. इस दृश्य को देखकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, उसके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ डांस करते साथ चलते दिखाई दिए. ऐसा लग रहा था मानो कोई बारात गुजर रही हो.

Read Time: 3 min
MP Election : सिर पर सजी पगड़ी-घोड़ी की गई तैयार, मतदाता के बीच 'दूल्हे' की तरह पहुंचा कांग्रेस उम्मीदवार
भिंड:

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) का माहौल गरमा रहा है. चुनावी प्रचार (Election Campaign) में प्रत्याशियों द्वारा (Candidate) तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. एक अजब-गजब नजारा शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) का देखने को मिला, जहां उम्मीदवार दूल्हा बनकर वोट मांगने के लिए मतदाताओं के बीच पहुंचा. इस दृश्य को देखकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, उसके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ डांस करते साथ चलते दिखाई दिए. ऐसा लग रहा था मानो कोई बारात गुजर रही हो.

कहा का है मामला?

भिंड जिले के प्रत्याशी अपने वोटरों को रिझाने के अजब-गजब तरीकों का इस्तेमाल कर रहें हैं. प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं. अटेर विधानसभा (Ater Assembly Seat) कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे (Congress Candidate Hemant Katare) ने प्रचार करने का ऐसा प्रयोग किया कि लोग उन्हें देखकर दंग रह गए.

घोड़े पर सवार होकर हेमंत कटारे लोगों के बीच पहुंचे और उनके समर्थक बराती बनकर साथ स्थानीय मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए दिखाई दिए.

उपचुनाव में विजेता बने थे हेमंत

अटेर में कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष रहे पिता सत्यदेव कटारे की मौत के बाद उपचुनाव हुआ था जिसमें  हेमंत कटारे जीते थे. 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद उन्हें मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन वह चुनाव हार गए. इस बार हेमंत कटारे अपनी विधानसभा अटेर से सहकारिता मंत्री बीजेपी प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने प्रचार करने का ऐसा तरीका अपनाया जो उनकी विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रचार का यह नायाब अंदाज देख घरों के अंदर बैठे वोटर बाहर निकल आए. नेता जी घोड़े पर सवार दूल्हा बनकर अपना प्रचार कर रहे थे और उनके आगे कार्यकर्ता व समर्थक ढोल पर थिरकते हुए उनके समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : MP Election : I.N.D.I.A. ने किया बायकॉट, साथ दिखे कमलनाथ, सपा ने उठाए सवाल, जमकर मचा बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close