विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Election : नतीजों के पहले ही विधायक बनने के बंट गए 'पर्चे', इस कार्ड के हैं खूब चर्चे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड को लेकर जो चर्चा सुनाई दे रही है उसके मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि भले ही इसमें गलती प्रिंटिंग प्रेस वाले की रही हो, लेकिन कहीं ना कहीं इसे भगवान की वाणी के रूप में भी देखा जा रहा है. लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि माता जानकी और भगवान श्री राम ने प्रीतम सिंह लोधी को अपना आशीर्वाद दिया है.

Read Time: 4 min
MP Election : नतीजों के पहले ही विधायक बनने के बंट गए 'पर्चे', इस कार्ड के हैं खूब चर्चे
शिवपुरी:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे. उसी दिन चुनावी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. लेकिन पिछोर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम आने के पहले ही विधायक (MLA) की घोषणा की जा चुकी है. दरअसल क्षेत्र में 17 दिसंबर को होने वाले राम जानकी विवाह के धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले प्रत्याशी को विधायक बताया, यह कार्ड बंट गए हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह कार्ड इलाके में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि बने पिछोर के भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate Preetam Singh Lodhi) के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी को कार्ड में विधायक बताया गया हैं. परिणाम के सामने आने से पहले ही विधायक घोषित करने पर धार्मिक आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं. पिछोर से वर्तमान विधायक कांग्रेस (Congress MLA KP Singh) के केपी सिंह हैं, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने प्रीतम सिंह लोधी को विधायक घोषित कर दिया है.

क्या है मामला?

शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरसौद गांव में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा राम जानकी विवाह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर में आयोजकों ने बाकायदा कार्ड छपवाया है और इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के वर्तमान भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी को विधायक घोषित किया गया है. यह कार्यक्रम आगामी 17 दिसंबर को आयोजित किया जाना है, लेकिन यह कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में बंटवाए जा रहे हैं.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बताए गए प्रीतम सिंह लोधी वर्तमान में केवल भाजपा प्रत्याशी हैं और यहां से वर्तमान विधायक केपी सिंह हैं. ऐसे में यह कार्ड न केवल इलाके में चर्चा का विषय बन गया है बल्कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस कार्ड में बाकायदा प्रीतम सिंह लोधी का फोटो है साथ में उनके साथ उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं. इस कार्ड में इन्हें बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है, लेकिन खास बात यह है कि इस कार्ड में इन्हें पिछोर का विधायक उस समय घोषित कर दिया गया है जब परिणाम भी सामने नहीं आए हैं. इतना ही नहीं वर्तमान में कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को पूर्व विधायक घोषित कर दिया गया है और उन्हें भी बतौर अतिथि इस आयोजन में आमंत्रित करते हुए पत्नी के साथ उनकी फोटो लगवायी गयी है.

विवाद पर आयोजकों ने क्या कहा?

इस धार्मिक का आयोजन को लेकर आयोजकों का कहना है कि यह प्रिंटिंग प्रेस की गलती के कारण हुआ है और हम इस गलती को देख नहीं पाए. यही वजह रही कि अनजाने में यह कार्ड समाज, गांव और रिश्तेदारों में वितरित हो गए.

लोगों में चर्चा अनजाने में मिला भगवान का आशीर्वाद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड को लेकर जो चर्चा सुनाई दे रही है उसके मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि भले ही इसमें गलती प्रिंटिंग प्रेस वाले की रही हो, लेकिन कहीं ना कहीं इसे भगवान की वाणी के रूप में भी देखा जा रहा है. लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि माता जानकी और भगवान श्री राम ने प्रीतम सिंह लोधी को अपना आशीर्वाद दिया है. वहीं पूरे मामले में जब विवाद सामने आया तो आयोजकों ने इस त्रुटि के लिए क्षमा मांगी है.

यह भी पढ़ें : 30 साल बाद एमपी में महिला मुख्य सचिव, जानिए वीरा राणा की प्रोफाइल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close