विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 04, 2023

MP-CG Top-10 Event : भोपाल में वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन, रायपुर में नि:शुल्क प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट बनाने काम पूरा हो गया हैं. आज भोपाल में इसका प्रकाशन किया जाएगा. वहीं आर्सेलर मित्तल निप्पो स्टील इंडिया की ओर से सीएसआर (CSR) के तहत रायपुर में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Read Time: 5 min
MP-CG Top-10 Event : भोपाल में वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन, रायपुर में नि:शुल्क प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर

MP-CG Top-10 Event News : आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को लेकर मध्यप्रदेश की राजधान भोपाल (Bhopal) में आज अंतिम वोटर लिस्ट (Final Voter List) का प्रकाशन होगा. वहीं बिलासपुर (Bilaspur) के मोपका दिव्यांग अस्पताल में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1.भोपाल : अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 

प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 56 हजार 889 युवा वोटर पहली बार वोट करेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट बनाने काम पूरा हो गया हैं. आज इसका प्रकाशन किया जाएगा.

2. रायपुर : प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर

आर्सेलर मित्तल निप्पो स्टील इंडिया की ओर से सीएसआर (CSR) के तहत प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, तेलीबंधा (जीई रोड) में आईटी हेल्प डेस्क अटेन्डेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार (Employment) के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आयु सीमा 18 से 35 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं है.


3.बिलासपुर : मोपका दिव्यांग अस्पाल में स्वास्थ्य शिविर

द विजड अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, लायंस क्लब गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर आज लग रहा है. इसमें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जांच कर दवा व परामर्श दिया जाएगा.

4.छतरपुर : आंगनबाडी केंद्रों में पोषण मेले का आयोजन

जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्र में आज पोषण मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जिले के विभिन्न केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा मेले का आयोजन कर क्षेत्र की महिलाओं को इसकी जानकारी दी जाएगी. ताकि महिलाएं स्वयं और अपने बच्चों को स्वस्थ रख सकें.

5.सागर: भाजपा सोशल मीडिया एवं आईटी की जिला स्तरीय कार्यशाला 

भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया (BJP Social Media) एवं आईटी विभाग (IT Department) की जिला स्तरीय कार्यशाला संभागीय भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से होगी. कार्यशाला में सांसद राजबहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री एवं सोशल मीडिया आईटी सेल विभाग के प्रभारी रजनीश अग्रवाल, आईटी सेल विभाग प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया आदि मौजूद रहेंगे.

6.ग्वालियर: आज से जमा होंगे आवेदन, प्रतियोगी परीक्षा की कराई जाएगी तैयारी

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा, कर्मचारी चयन मंडल, एसएससी (SSC), बैंकिंग (Banking) तथा रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इत्यादि द्वारा आयोजित चयन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी. इसके लिए जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग और मध्यप्रदेश के मूलनिवासी होने चाहिए.

7.भिंड : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का दौरा

मप्र गौरव प्रतिष्ठान द्वारा 4 अक्टूबर को दोपहर 12. 30 बजे गीतांजलि मैरिज गार्डन बद्री प्रसाद की बगिया में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेश बंसल, सांसद संध्या राय और भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया मौजूद रहेंगे.

8.रतलाम : मंडी में सोयाबीन की नीलामी आज से

अनाज मंडी में सोयाबीन की नीलामी के समय में बदलाव किया है. मंडी में आज से सोयाबीन की नीलामी होगी. मंडी प्रशासन ने मंगलवार को इसका अनाउंसमेंट कराया है.

9.खण्डवा: आज से शुरू होगा श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह

श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा पुरानी अनाज मंडी परिसर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज, 4 अक्टूबर से किया जाएगा. 38 वे वर्ष में वेदांताचार्य गिरिराज शास्त्री (मुम्बई बड़ोदा) व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथामृत का पान कराएंगे. कथा 10 अक्टूबर तक 2 से 6 बजे तक प्रति दिन चलेगी.

10. शिवरीनारायण : ऋतेश्वर महाराज आज आ रहे हैं

ऋतेश्वर महाराज का नगर आगमन बुधवार को दोपहर 2 बजे होगा. शोभायात्रा के साथ उन्हें तक्ष मल्टीप्लेक्स से शबरी पुल मोड़, केरा चौक, बॉम्बे मार्केट, मेन रोड़, नटराज चौक, शबरी चौक, बस स्टैंड होते हुए बिलासपुर रोड स्थित श्री आनंदम धाम आश्रम ले जाया जाएगा. तत्पश्चात शाम 5 बजे सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज आशीर्वचन देंगे.

यह भी पढ़ें : MP Weather Update : मानसून की विदाई से पहले बारिश का यलो अलर्ट, जानिए MP में आज मौसम का क्या है हाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close