विज्ञापन
Story ProgressBack

MP-CG Top-10 Event : भोपाल में हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी, विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जांजगीर चांपा में

MP-CG Top Event in City : संतुलित भोजन, बेहतर जीवन एवं लोगों में नई खाद्य संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा प्रशासन के तत्वावधान में आज 29 दिसंबर को बैतूल के ओपन ऑडिटोरियम में ईट राइट श्री अन्न मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं राजनांदगांव में कृष्ण लीला महोत्सव आज से शुरु हो रहा है.

Read Time: 6 min
MP-CG Top-10 Event : भोपाल में हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी, विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जांजगीर चांपा में

MP-CG Top-10 Event News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से मानस भवन (Manas Bhawan Bhopal) में मध्य प्रदेश पीठ परिषद की हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) पर संगोष्ठी की शुरुआत हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कृष्ण लीला (Krishna Leela) महोत्सव की शुरुआत आज से हो रही है. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. भोपाल : मानस भवन में हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी

मध्य प्रदेश पीठ परिषद आदित्य वाहिनी- आनंद वाहिनी द्वारा आयोजित हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. इसमें भाग लेने के लिए गोवर्धनपीठ जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती शुक्रवार को भोपाल पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर वे श्रद्धालुओं और अनुयायियों से बातचीत कर लोगों की जिज्ञासा का समाधान करेंगे.

2. बैतूल : ईट राइट श्री अन्न मेला आज, निकलेगी जागरूकता रैली

संतुलित भोजन, बेहतर जीवन एवं लोगों में नई खाद्य संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा प्रशासन के तत्वावधान में 29 दिसंबर को बैतूल के ओपन ऑडिटोरियम में ईट राइट (Eat Right Mela) श्री अन्न मेला का आयोजन किया जाएगा. सही खान-पान को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे ओपन ऑडिटोरियम से रैली निकलेगी. रैली कोठी बाजार, दिलबहार चौक से विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस ऑडिटोरियम पहुंचेगी. इसके बाद 11 बजे मेले का शुभारंभ किया जाएगा.

3. नर्मदापुरम : बगवाड़ा में खाटू श्याम भजन संध्या

गुणगान श्री खाटू श्याम (Khatu Shyam) भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार शाम 7 बजे से जिला सीहोर के ग्राम बगवाड़ा में होगा. खाटू श्याम भजन संध्या में भजन गायक विशी, सौरभ शर्मा इंदौर, पिंकी मिश्रा गोरखपुर, गुलाब बारसे केसला भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे. भजन संध्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे.

4. धार : अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया में च्वाॅइस फिलिंग का आज अंतिम दिन

उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वान (Guest Faculty) भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर च्वॉइस फिलिंग की तारीख आगे बढ़ाई है. पहले 26 दिसंबर तक कॉलेजों के लिए च्वॉइस फिलिंग आवेदकों को करना थी, लेकिन अब यह तारीख 29 दिसंबर तक बढ़ा दी है. आवेदक 29 दिसंबर तक च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं.

5. राजनांदगांव : कृष्ण लीला महोत्सव आज से

कस्तूरबा महिला मंडल में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण लीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव की शुरुआत 29 दिसंबर से होगी. जिसमें वृंदावन के गिरिराज महाराज कथा वाचक होंगे. आयोजन शहर की समाजसेवी महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. तीन दिनों से दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक कथा वाचन होंगे. इस दौरान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं के प्रसंग को रखा जाएगा.

6. बड़वानी : स्वास्थ्य मेले का आयोजन

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले (Health Camp) का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर इलाज किया जाएगा. वहीं आभा आईडी पंजीयन, आयुष्मान कार्ड और डिजीटल हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे. इसका लाभ लेने के लिए लोगों को समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा. इस स्वास्थ्य मेले में इंदौर के साथ ही बड़वानी के जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर जांच कर इलाज करेंगे.

7. कांकेर : तांसी में वार्षिक मेला

ग्राम तांसी का वार्षिक मेला 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. मेला को लेकर दुकानें सज गई हैं. मेला के उपलक्ष्य में रात्रि में महराष्ट्र मुरमाड़ी की छतीसगढ़ी नाचा पार्टी ज्ञान के पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मेले में कई गांवों के ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंचेंगे.

8. खंडवा : साईं मंदिर स्थापना दिवस पर होगा भंडारा

रमा कॉलोनी स्थित श्री साईं मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को भंडारा आयोजित होगा. मंदिर में यह आयोजन सुबह 10 बजे से भगवान सत्यनारायण की कथा एवं हवन यज्ञ पश्चात दोपहर 12 बजे भंडार होगा. भक्त परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालुजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है.

9. जांजगीर चांपा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर लगेंगे

29 दिसम्बर को जांजगीर चांपा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के तहत ग्राम पंचायत भवन आमगांव, ग्राम पंचायत भवन बेलकरी, ग्राम पंचायत भवन नंदेली, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन जमगहन, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन मुक्ता, शासकीय प्राथमिक शाला जामपाली, शासकीय माध्यमिक शाला असौंदा, शासकीय प्राथमिक शाला नंदौरखुर्द, शासकीय प्राथमिक शाला भवन सुखदा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन बरतुंगा में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

10. ग्वालियर : दत्तात्रेय जयंती का समापन

महाराष्ट्रियन समाज द्वारा अन्वेकर भवन में दत्तात्रेय जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर भागवत कथा का वाचन व्यास निजानंद भुजंगराव जोशी ने किया. आरती आयोजक शशिकांत व चित्रा अन्वेकर ने उतारी. दत्तात्रेय जयंती का शुक्रवार को गोपाल काला कीर्तन के साथ समापन होगा.

यह भी पढ़ें : MP Weather News: एक बार फिर मौसम बदलेगा अपना मिजाज, नया सिस्टम हाेगा एक्टिव, बारिश के बनेंगे आसार
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close