विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2023

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी तय किए 31 नाम, 8 सितंबर को पहली लिस्ट का ऐलान संभव

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने 31 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. इन नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी तय किए 31 नाम, 8 सितंबर को पहली लिस्ट का ऐलान संभव

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने 31 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. इन नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया गया है. शुक्रवार यानी 8 सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी इन नामों पर फैसला करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि राजनंदगांव में भरोसे का सम्मेलन पार्टी आयोजित कर रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. इन 31 सीटों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू समेत  सभी मंत्रियों औऱ स्पीकर के नाम शामिल हैं. इसके अलावा सीनियर विधायकों के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. ये भी कहा जा रहा है कि लिस्ट में पहली बार चुन कर आए विधायकों के नाम भी होंगे. 

dkjpq0q8

uvpla528

बता दें कि BJP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची बीते 17 अगस्त को ही जारी कर दी थी. जिसमें कांकेर से आशाराम नेताम, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी और कोरबा से लखनलाल देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है. पहली सूची में भाजपा ने दस अनुसूचित जनजाति और एक एससी के अलावा सांसद विजय बघेल पर भी भरोसा जताया है. सांसद विजय बघेल भूपेश बघेल के भतीजे हैं और उन्हें पाटन सीट से उतारा गया है. 

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून, CM ने किया कई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close