
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दूसरे चरण की शुरुआत के तहत 25 जुलाई 2023 मंगलवार के दिन से आवेदन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसमें आयु 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिलाओं के अलावा 60 वर्ष से कम आयु की सिर्फ वे महिलाएं आवेदन जमा कर पा रही हैं जिनके परिवार में ट्रैक्टर है.
ऐसे में किन महिलाओं को फार्म भरने का मौका मिला है अब किन्हें मौका मिल रहा है इन सब बातों को लेकर लाड़ली बहनों में काफी असमंजस भी देखने को मिल रहा है. इस पर कांग्रेस ने आरोपों की झड़ी लगा दी.
)
फुन्देलाल सिंह मार्को
अब इधर पोर्टल पर बैठे जिम्मदारो की मानें तो 23 साल से अधिक उम्र की उन महिलाओं के आवेदन पोर्टल स्वीकार ही नहीं कर रहा जिनके पास ट्रैक्टर नहीं हैं.
जिलेभर में अब भी ऐसी हजारों महिलाओं के वंचित होने की जानकारी मिल रही. ये वे महिलाएं हैं जो समग्र, आधार व बैंक खाते में संशोधन, या फिर नए बैंक खाता खुलवाने में देरी या फिर केवाईसी नही करा पाने के कारण पहली बार आवेदन नहीं करवा पाई थी.
पोर्टल ही आवेदन नही ले रहा हलाकि जानकारी में यह भी बताया गया कि दो ही फार्मेट में आवेदन जमा हो पा रहे हैं. 21 से 23 साल की महिलाएं और 23 साल से अधिक की वे महिलाएं जिनके पास ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर है.