विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

अंधविश्वास! अनूपपुर में छात्रा को सांप ने काटा, अस्पताल में जहर चूस कर ठीक करने लगा तांत्रिक

उक्त घटनाक्रम का फ़ोटो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया

अंधविश्वास! अनूपपुर में छात्रा को सांप ने काटा, अस्पताल में जहर चूस कर ठीक करने लगा तांत्रिक

जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज अजीबोगरीब मामला दिखाई पड़ा. जहां सर्प के द्वारा एक स्कूली छात्रा को काटने के बाद स्कूल के शिक्षक व परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने के लिए पहुंचे थे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल के बेड में ही झाड़-फूंक और सांप के काटे स्थान को मुंह से चूस कर जहर निकालने का अंधविश्वासी खेल चल रहा था.

उक्त घटनाक्रम का फ़ोटो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया. बताया जा रहा है कि यह छात्रा अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाडीखार हाईस्कूल मे कक्षा आठवी की छात्रा है. जो सुबह लगभग 9 बजे आज स्कूल गई थी और स्कूल परिसर के अंदर उसे सर्प ने काट लिया जिसके इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया था.

कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर सर्प के द्वारा कांटे हुए छात्रा को गांव से आए झाड़-फूंक करने वाले हॉस्पिटल के अंदर ही जहां सांप काटा हुआ था वहां मुह से जहर निकालता हुआ फ़ोटो में दिखाई दे रहा है. वहीं आसपास देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी पर सिस्टम की लचर व्यवस्था ऐसी दिखाई पड़ी कि हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर नर्स कर्मचारी झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति को जहर निकालते हुए देखते रहे थे किसी ने उफ तक नही किया.

प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने झाड़-फूंक करने वाले एक ओझा को बुला लिया और दुर्भाग्य से अस्पताल के बेड पर ही ओझा सांप काटने का जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक कर मुह से चूस कर जहर निकालने लगा.  अंधविश्वास का यह खेल करीब घंटेभर सरकारी अस्पताल में चलता रहा. लेकिन ना तो अस्पताल प्रशासन ने तांत्रिक को झाड़-फूंक करने से रोका और ना ही बच्ची के परिजन ने.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close