विज्ञापन

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में निकली 8 हजार पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Railways Government Job 2024: रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. RRB ने कुल 8 हजार पदों के लिए आवेदन निकाले हैं. आइए आपको बताते हैं इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए और आप इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं.

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में निकली 8 हजार पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
रेलवे में निकली बंपर नौकरी (File Photo)

RRB Latest Job Updates: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 14 सितंबर से गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (स्नातक) पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए योग्य स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in  पर फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है, जबकि पंजीकरण शुल्क का भुगतान 15 अक्टूबर तक किया जा सकता है. पंजीकृत उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर से अपने आवेदन पत्र को एडिट करने का मौका दिया जाएगा. सुधार के लिए विंडो 25 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी.

इन पदों के लिए निकली भर्ती

RRB NTPC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार बोर्ड का लक्ष्य कुल 8,113 पदों को भरना है. जिसमें, मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (सीसीटीएस), स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक (जीटीएम), जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट (जेएएटी) और वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट जैसे पद शामिल हैं.

RRB NTPC में निकली नई भर्ती

RRB NTPC में निकली नई भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए जरूरी योग्यता

  1. मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इसके समकक्ष से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष के बीच है.
  2. स्टेशन मास्टर: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इसके समकक्ष से डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए भी आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है.
  3. मालगाड़ी प्रबंधक: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इसके समकक्ष से डिग्री होना आवश्यक है. आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है.
  4. जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से डिग्री की आवश्यकता होती है और कंप्यूटर पर अंग्रेजी या हिंदी में टाइपिंग दक्षता का प्रदर्शन करना होगा. आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है.
  5. वरिष्ठ क्लर्क कम टाइपिस्ट: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से डिग्री होनी चाहिए, साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी या हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए. आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाएं और एनटीपीसी 2024 भर्ती अधिसूचना देखें.
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे विवरण प्रदान करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  • दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें.
  • उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पूर्ण आवेदन की एक प्रति सहेजें.

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: छत्तीसगढ़ को मिलेगी एक और नई सौगात, इस तारीख को पीएम मोदी Vande Bharat Express को दिखाएंगे हरी झंडी

इन चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

RRB NTPC के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) के दो चरण शामिल हैं, जिसके बाद पद के आधार पर अतिरिक्त परीक्षण किए जाएंगे. स्टेशन मास्टर की भूमिकाओं के लिए कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) की आवश्यकता होती है. वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट और जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट के लिए, टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) आयोजित किया जाएगा. मालगाड़ी प्रबंधक और मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (सीसीटीएस) उम्मीदवारों को सीबीटी के दो चरणों से गुजरना होगा, उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और एक चिकित्सा परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें :- MP: एआई से अश्लील Video बनाकर कॉलेज की छात्राओं से ठगी! आरोपी को पकड़ने के लिए SIT गठित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Free Fire: मोबाइल गेम की लत ऐसी लगी कि बच्चे ने कर लिया सुसाइड, तनाव से नहीं जीत पाया
RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में निकली 8 हजार पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Sarkari Naukri Bumper vacancy in Chhattisgarh Higher Education Department applications invited from 5th to 12th pass for more than 800 posts
Next Article
Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी, 5-12वीं पास से मांगे आवेदन 
Close