विज्ञापन

New Governor: 9 राज्यों के बदले गए राज्यपाल... यहां जानें किसकों किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?

New Governor: देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. रमेन डेका अब विश्व भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे. छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, असम, झारखंड और तेलंगाना सहित 9 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है.

New Governor: 9 राज्यों के बदले गए राज्यपाल... यहां जानें किसकों किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?

देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति देश के कई राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति की है. राष्ट्रपति मुर्मू ने रमेन डेका (Ramen Deka) को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त (New Governor of Chhattisgarh) किया है. रमेन डेका अब विश्व भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे. इसके अलावा असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक का भी कार्यभार सौंपा गया है. 

इन राज्यों में नियुक्त किए गए राज्यपाल

इधर, हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम,  सीएच विजयशंकर को मेघालय, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना और संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 

इन राज्य के राज्यपालों को को दूसरे स्टेट भेजा गया

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके अलावा सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम भेज दिया गया. उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 

कौन कहां के बने राज्यपाल?

1.झारखंड - संतोष कुमार गंगवार

2. सिक्किम - ओम प्रकाश माथुर

3. राजस्थान- हरिभाऊ किसनराव बागड़े

4. तेलंगाना - जिष्णु देव वर्मा

5. मेघालय - सीएच विजयशंकर

6. छत्तीसगढ़ - रमन डेका

7. महाराष्ट्र - सीपी राधाकृष्णन

8. पंजाब- गुलाब चंद कटारिया

9. असम-लक्ष्मण प्रसाद आचार्य

ये भी पढ़े: Paris Olympics 2024: मनु भाकर से रहेगी पहले पदक की उम्मीद, सिंधू-निकहत भी आज मैदान में दिखाएंगी दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Agnipath Yojana: सीएम विष्णु देव साय का ऐलान, अग्निविरों को नौकरी में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार
New Governor: 9 राज्यों के बदले गए राज्यपाल... यहां जानें किसकों किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?
RRB JE Recruitment 2024 Notification released for 7951 posts know the complete process and eligibility to apply
Next Article
RRB Recruitment 2024: रेलवे में निकली 7951 पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और योग्यता
Close