MPSC Group C services Main Exam Registration 2023: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप सी सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र ग्रुप-सी और ग्रुप बी सर्विसेज संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एमपीएससी ग्रुप सी सर्विस मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक किए जाएंगे. एमपीएससी ग्रुप-सी सेवा मुख्य परीक्षा 2023 अस्थायी रूप से 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाली है. वहीं एमपीएससी ग्रुप सी और बी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी और प्रोविजनल आंसर-की 3 मई को जारी किया गया था. जबकि एमपीएससी ग्रुप सी फाइनल आंसर-की 7 जून को जारी की गई थी और इसके नतीजे 13 सितंबर को घोषित किए गए थे.
MPSC Group C Services: आठ हजार से ज्यादा पद
इस भर्ती परीक्षा के जरिए महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी श्रेणी में 8169 पदों के लिए भर्तियां की जानी है.
MPSC Group C Services: आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 644 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 544 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
MPSC Group C Services: चयन प्रक्रिया
एमपीएससी ग्रुप सी सर्विस के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा देनी होती है. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की जबकि मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होती है. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स राउंड से गुजरना होता है.
एमपीएससी ग्रुप सी सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें | How to register for MPSC Group C services Main exam 2023
सबसे पहले उम्मीदवर आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Online Facilities' से 'ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम' पर क्लिक करें.
पोर्टल पर लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
पद का चयन करें और फॉर्म अच्छी तरह भर लें.
अब दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
अंत में एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.