
MPESB Police Constable: एमपीईएसबी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आज, 8 अगस्त को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एमपीईएसबी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीईएसबी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की प्रयोग करना होगा.
यह भर्ती परीक्षा 12 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होने वाली है. सुबह पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर पाली की परीक्षा 2.30 बजे और शाम 4.30 बजे तक होगी.
इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमपीईएसबी में पुलिस कांस्टेबलों की कुल 7090 रिक्तियों को भरना है, जिसमें 321 पद तकनीकी भर्ती के लिए हैं.
एमपीईएसबी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कई चरण होंगे. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार (यदि आवश्यक हो) देना होगा.
परीक्षा वाले दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
एडमिट कार्ड होने पर ही अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है.
निर्धारित रिपोर्टिंग समय के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी (नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा.
टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है.
मण्डल की वेबसाईट www.esb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है. अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया को जानने के लिए आना होगा.
परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति के आधार पर दिया जाएगा.
परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है.
परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है.
एमपीईएसबी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download Police Constable admit card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
एमपीईएसबी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.