
MP Board Supplementary Result 2023 Class 10th, 12th: एमपी बोर्ड से सप्लीमेंट्री परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए बड़ी अपडेट. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, एमपी बोर्ड कंप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करेगा. खबरों की मानें तो एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट इसी हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद एमपी बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. एमपी 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट और एमपी 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी.
एमपी बोर्ड द्वारा एमपी 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया गया है, जिन्हें एमपी बोर्ड एग्जाम में एक या दो विषयों में पास नहीं हुए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा एमपी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 27 जुलाई तक किया गया था. एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट से चेक करते रहें.
बता दें कि एमपी बोर्ड द्वारा 12वीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई और 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 27 जुलाई सुबह 9 बजे से 12 बजे आयोजित की गई थी.
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें
- सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट फॉर क्लास 10, 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर एमपी बोर्ड 10वीं या एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.