
CISF Recruitment News: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में बड़ी भर्ती निकली है. इसके विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के 1161 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. भर्ती प्रक्रिया में रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मैकेनिक और एमपी अटेंडेंट सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों (Applicants) के लिए अवसर प्रदान किए गए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 है.

सीआईएसएफ में बंपर भर्ती
सीआईएसएफ में 1161 उपलब्ध पदों में से कुक ट्रेड में सबसे अधिक रिक्तियाँ हैं, जिसमें 493 पद खाली हैं. इनमें से 400 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 44 महिलाओं के लिए और 49 भूतपूर्व सैनिकों के लिए हैं. अन्य ट्रेडों में भी लिंग और श्रेणी के आधार पर निर्दिष्ट आवंटन हैं, जैसे मोची के लिए 9 पद (पुरुषों के लिए 7, महिलाओं के लिए 1 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 1) और दर्जी के लिए 23 (पुरुषों के लिए 19, महिलाओं के लिए 2 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 2) पद खाली हैं.
आवेदन के लिए जरूरी मानदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करना जरूरी है. पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई की आवश्यकता 170 सेमी है, जबकि महिलाओं के लिए यह 157 सेमी है. गढ़वाल, कुमाऊं और उत्तर पूर्वी राज्यों जैसे विशिष्ट क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई में छूट है. ऊंचाई के अलावा, पुरुषों की छाती का माप 80 सेमी (कुछ क्षेत्रों के लिए 78 सेमी) होना चाहिए, जिसमें 5 सेमी का विस्तार हो. वजन उम्मीदवार की ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए.
आवेदन के लिए एज लिमिट
सीआईएसएफ में आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच है, जिसकी गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की गई है. हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट भी है. इसमें ओबीसी उम्मीदवार, भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी जैसे आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार 3 से 5 वर्ष तक की आयु में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 32 ट्रेनें की जा चुकी है निरस्त, यहां देखें पूरी जानकारी
यहां से करें आवेदन
सीआईएसएफ के कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद, उम्मीदवारों को कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करना होगा. नए उपयोगकर्ताओं के लिए पंजीकरण आवश्यक है. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. सभी आवेदन 3 अप्रैल 2025 की समय सीमा से पहले जमा किए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें :- Betwa River: जीवनदायिनी बेतवा के उद्गम स्थल पर लगा निर्जल पत्थरों का अंबार, जल संकट का बढ़ा खतरा