
Pakistan Viral News : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दिल दहला वाली घटना सामने आई है, जहां दो नाबालिग बेटियों ने अपने ही पिता को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में 45 साल के पिता ने तड़प-तड़प कर जान दे दी. मृतक पिता की पहचान अली अकबर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियों के साथ पिता यौन शोषण करता था. इसी से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया. दरअसल, अली अकबर की तीन शादियां हुई थीं. उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था और वह अपनी दो पत्नियों और 12 बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था. बेटियों का आरोप है कि उनका पिता कई बार उनका यौन शोषण कर चुका था.
पिता को किया आग के हवाले
इसी कड़ी में सोमवार को जब अली अकबर सो रहा था... उसकी दो नाबालिग बेटियों ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गंभीर रूप से जलने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :
भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा
बेटियों और परिवार पर FIR दर्ज
पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. उनका कहना है कि उनके पिता का व्यवहार असहनीय था और वह लगातार उनका शोषण करता था.इसके अलावा, पुलिस ने अली अकबर की दो पत्नियों को भी इस घटना में सह-आरोपी बनाया है. मृतक की बहन यानी कि बच्चियों की बुआ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दोनों बेटियों ने बेहोशी की दवा देकर पिता को सुला दिया और इस घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया.