विज्ञापन

New Orleans News: नए साल पर अमेरिका में खूनी खेल, भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने से 10 लोगों की मौत और 35 हुए लहूलुहान

New Orleans Saints News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स की बॉर्बन और कैनाल स्ट्रीट पर नव वर्ष के पहले दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक शख्स अपनी गाड़ी को लोगों की भीड़ पर चढ़ा दिया, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

New Orleans News: नए साल पर अमेरिका में खूनी खेल, भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने से 10 लोगों की मौत और 35 हुए लहूलुहान

New Orleans Saint Latest News: नए साल के पहले दिन अमेरिका (America) के न्यू ऑरलियन्स की बॉर्बन और कैनाल स्ट्रीट पर एक भयावह घटना घटी. एक पिकअप ट्रक ने तेज रफ्तार से भीड़ में घुसकर 10 लोगों की जान ले ली और 35 अन्य को घायल कर दिया. न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग (NOPD) की प्रमुख ऐन किर्कपैट्रिक ने इस घटना को सुनियोजित हमला करार दिया है.

NOPD प्रमुख ने बताया कि ड्राइवर ने "स्पष्ट इरादे" के साथ इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि वह जितना संभव हो सके, उतने लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहा था. घटना के दौरान दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. मौके पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी मिला, जिसकी जांच की जा रही है. NOPD ने जनता को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है.


FBI ने मामले अपने हाथ में लिया

FBI ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. FBI के विशेष एजेंट अलेथिया डंकन ने बताया कि IED सक्रिय था या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. मेयर लाटोया कैंटरेल ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है. हालांकि, FBI ने इसे अभी तक औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. NOPD और FBI इस घटना की जांच के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं.

घायलों की स्थिति

घटना में घायल हुए लोगों को न्यू ऑरलियन्स के पांच प्रमुख अस्पतालों यूनिवर्सिटी मेडिकल, टोरो अस्पताल, ईस्ट जेफरसन जनरल, ऑक्शनर मेडिकल सेंटर, ऑक्शनर बैपटिस्ट कैंपस में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल और सुरक्षा व्यवस्था

बॉर्बन और कैनाल स्ट्रीट न्यू ऑरलियन्स के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक है. आमतौर पर, इन सड़कों पर वाहन-रोधी बेरिकेड्स लगाए जाते हैं, लेकिन इस घटना में ड्राइवर ने बैरिकेड्स को पार कर भीड़ में घुसने का रास्ता बनाया.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आने वाले हफ्तों में न्यू ऑरलियन्स को NFL सुपर बाउल जैसे बड़े आयोजन की मेजबानी करनी है, इस लिहाजा, स्थानीय प्रशासन भविष्य के आयोजनों के दौरान भीड़ की सुरक्षा के लिए और भी सख्त उपाय करने की तैयारी में जुट गया है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close