ईरान में पानी को लेकर घमासान मच सकता है, क्योंकि ईरान की राजधानी में तेहरान में 15 दिन के अंदर पानी खत्म हो जाएगा. देहरान में रहने वाले एक करोड़ से ज्यादा लोगों पर पानी का संकट आने वाला है. ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश फिलहाल ऐतिहासिक संकट से जूझ रहा है. तेहरान को पानी देने का मुख्य स्रोत सिर्फ दो सप्ताह में सूख जाएगा. इसी वजह से ईरान में पानी का संकट मंडरा रहा है.
तेहरान को पीने का पानी उपलब्ध कराने वाले पांच बांध में से एक अमीर कबीर बांध में सिर्फ 14 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है. यह क्षमता का सिर्फ 8 प्रतिशत ही है. IRNA न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान की जल कंपनी बेहज़ाद पारसा के डॉक्टर ने इस बारे में जानकारी दी है.
दो सप्ताह का बचा है पानी
उन्होंने चेताते हुआ कहा कि बांध में जितना पानी बचा है, उसे देखते हुए यह सिर्फ तेहरान को दो सप्ताह तक पानी का आपूर्ति दे सकता है. यह घोषणा तब है, जब देश में दशकों में सबसे खराब सूखा पड़ा है. तेहरान प्रांत में लगभग एक सदी में इस बार बारिश का स्तर सबसे नीचे रहा है.
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान में एक करोड़ से अधिक लोग रहते हैं. यह अक्सर बर्फ से ढके रहने वाले अल्बोर्ज पर्वत के दक्षिणी ढलानों पर बसा हुआ है, जो 5,600 मीटर तक ऊंचा है और जिसकी नदियां कई जलाशयों को पानी देती हैं. बेहजाद पारसा ने कहा कि एक साल पहले, अमीर कबीर बांध ने 86 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी रोक लिया था, लेकिन तेहरान क्षेत्र में "वर्षा में 100 प्रतिशत की गिरावट" हुई है.
पानी बचाने के उपाय के रूप में, हाल के दिनों में कई इलाकों में पानी की आपूर्ति काट दी गई है, जबकि इस गर्मी में तो बार-बार ऐसी कटौती हुई थी. जुलाई और अगस्त में, पानी और ऊर्जा बचाने के लिए दो सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा की गई थी. गर्मी की लहर के बीच बिजली कटौती लगभग हर रोक हो रही थी थी, जिसके कारण तेहरान में तापमान 40 सेल्सियस से अधिक और अन्य कुछ क्षेत्रों में 50C (122F) से अधिक बढ़ गया था.