IMF ने पाकिस्तान को दिया एक अरब डॉलर का कर्ज
Pakistan Loan from International Monetary Fund: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान आर्थिक कंगाली से भी जूझ रहा है. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन पास हुआ है. उसे IMF से 1 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर हुआ है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (Pakistan PM Office) से सामने आई है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के चार दिन हो चुके हैं और पाकिस्तान ने भारत पर लगभग 500 ड्रोन मिसाइलों की कोशिश की है, जो विफल रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी नई और पल-पल की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
भारत ने किया विरोध
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर का नया कर्ज देने के IMF के प्रस्ताव का विरोध किया था और कहा था कि इस धन का दुरुपयोग राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है. भारत इस संबंध में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की महत्वपूर्ण बैठक में मतदान से दूर रहा था. लेकिन, इसके बाद आईएमएफ ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की कर्ज देने की मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें :- India Pakistan Conflict: मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल
इस योजना के तहत मिला लोन
विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) कर्ज कार्यक्रम के तहत आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज दिया है. ये मामला ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है. पाकिस्तान ऐसे कर्ज अक्सर लेता रहता है. इसकी समीक्षा करने के लिए आईएमएफ बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक बुलाई थी. इशमें भारत ने अपना विरोध दर्ज कराया था. इस बैठक में पाकिस्तान के लिए एक नए लचीलेपन और स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) ऋण कार्यक्रम (1.3 अरब डॉलर) पर भी विचार किया गया.
ये भी पढ़ें :- Flights from Delhi: दिल्ली से फिर से शुरू हुई उड़ानें, एयरपोर्ट ने जारी की खास एडवाइजरी