India Pakistan Attack LIVE: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच (India Pakistan Attack) तनाव अब चरम पर पहुंच गया है. चौथे दिन भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमला और गोलीबारी हुई. जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर में ब्लैकआउट रहा. श्रीनगर में शनिवार की अलसुबह 2 तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है. उधमपुर के डिब्बर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इन इलाकों में रातभर ब्लैकआउट रहा और लगातार सायरन बज रहे हैं.
फिरोजपुर में भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए गए हैं. इधर, देर रात पाकिस्तान के तीन एयरबेस के पास जोरदार धमाका हुआ है.
भारतीय सेना के अनुसार, शुक्रवार शाम उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक इंटरनेशन बॉर्डर और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं.
अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया. यहां बड़ा धमाका सुना गया. वहीं चंडीगढ़ और अंबाला में भी हवाई हमले की चेतावनी दी गई है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की, जिसमें तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: Airport closed: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें…' 24 एयरपोर्ट हुए बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, बरतें सावधानी
Here Are LIVE Updates of India Pakistan Tension, Operation Sindoor
India Pakistan Tension LIVE: भारतीय महिला पायलट शिवानी सिंह को पकड़े जाने की फैलाई जा रही झूठी खबर, ना दें अफवाहों पर ध्यान
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर अपवाहें फैलाई जा रही है और झूठे पोस्ट किए जा रहे हैं. भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय महिला पायलट को पकड़े जानें को पोस्ट किया है, जो पूरी तरह से झूठा है.
PIB Fact Check debunks claim that Indian Female Air Force pilot has been captured
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/Ex0hGotyrs#PIB #FactCheck #AirForce pic.twitter.com/KV11ThB212
India Pakistan Tension LIVE: IMF ने पाकिस्तान को 24 बार बेलआउट दिया-अमिताभ कांत
नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, '1950 में IMF में शामिल होने के बाद से IMF ने पाकिस्तान को 24 बार बेलआउट दिया है. पाकिस्तान को पहली बार 1958 में बेलआउट मिला था और पिछले 35 सालों में से 28 सालों में वह IMF से लगातार कर्जदार रहा है.
उन्होंने लिखा कि IMF कार्यक्रम की शर्तों के क्रियान्वयन और पालन का पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब रहा है. इसने सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों का इस्तेमाल किया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाए.
IMF has given Pakistan bailouts a whopping 24 times since it joined the IMF in 1950. Pakistan’s first bailout was in 1958, and it has been a regular borrower from the IMF in 28 of the past 35 years.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) May 10, 2025
Pakistan has had a very poor track record of implementation and adherence to…
India Pakistan Tension LIVE: श्रीनगर के डेल लेक में गिरा मलबा
श्रीनगर के डेल लेक में संदिग्ध मलबा गिरने की खबर सामने आई है.
India Pakistan Tension LIVE: भारत ने जवाबी कार्रवाई में रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया- सोफिया कुरैशी
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के जवाब में भारत ने सुनियोजित हमले किया. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य थिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए.
पसूर रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भारतीय सेना ने टारगेट किया. इस कार्रवाई ने कम से कम कोलेट्र्ल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की.
India Pakistan Tension LIVE:
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान सेना के अग्रिम क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ती दिख रही है. यह स्थिति को और भड़काने की कोशिश है. भारत ने अभी तक पूरे संयम के साथ पाकिस्तान की हरकतों का उपयुक्त जवाब दिया है.
पाकिस्तान ने एस 400 प्रणाली और गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई-
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने दुष्प्रचार का इस्तेमाल किया. आदमपुर एस 400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डा, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, चंडीगढ़ के गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई है. भारत इसे खारिज करता है.
India Pakistan Tension LIVE: सोफिया कुरैशी ने दिए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स दिए. सोफिया कुरैशी ने बताया, 'पाकिस्तान की ओर से चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया. LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी में हल्के हथियारों से गोलीबारी जारी रही. भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया. इससे पाकिस्तान सेना को काफी नुकसान हुआ है.
Joint briefing by MEA-Ministry of Defenc: पाकिस्तान की हर हरकत को करारा जवाब दिया- सोफिया कुरैशी
पाकिस्तान की हर हरकत को करारा जवाब दिया. पाकिस्तान सैन्य को काफी नुकसान पहुंचाई है. हमारे एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने की बहुत कोशिश की.
Joint briefing by MEA and Ministry of Defenc-पाकिस्तान भारत को भड़का रहा और झुठी खबरें फैलाई
पाकिस्तान भारत को भड़का रहा है. पाकिस्तान ने झुठी खबरें फैलाई है और नागरिक विमान को ढाल बना रहा है.
India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान उकसाने वाले कदम उठा रहा-सोफिया कुरैशी
पाकिस्तान उकसाने वाले कदम उठा रहा है. पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने की कई कोशिश की, जिसका हमने जवाब दिया.
Joint briefing by MEA-Ministry of Defenc:पाक ने हवाई घुसपैठ की कोशिश की-सोफिया कुरैशी न
सोफिया कुरैशी ने बताया कि 26 से ज्यादा जगहों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया. पाक ने हवाई घुसपैठ की कोशिश की.
India Pakistan Tension LIVE: सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह पाकिस्तान हमलों को लेकर दे रहीं जानकारी
MEA और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त ब्रीफिंग शुरू हो गई है. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह पाकिस्तान हमलों को लेकर जानकारी दे रही हैं.
India Pakistan Tension LIVE: MEA और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त ब्रीफिंग शुरू
MEA और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त ब्रीफिंग शुरू हो गई है.
India Pakistan Tension LIVE: अब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना जरूरी, हम सरकार के साथ : उदित राज
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के तीन एयरबेस को टारगेट करने की खबर पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान ने सबक नहीं सीखा है, उसे कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है.
शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल दागे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइल को सफलतापूर्वक रोककर एक बार फिर अपनी क्षमता और बहादुरी का परिचय दिया है. पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए गए. हालांकि हमारी सरकार से मांग है कि पाकिस्तान पर अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है. हमारी पार्टी का भारत सरकार को पूर्ण समर्थन है, जिससे पाकिस्तान को सबक मिले. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कुछ सीख नहीं रहा है और रोजाना दुस्साहसिक कार्रवाई कर रहा है.
India Pakistan Tension LIVE: लूनी, सियालकोट और पाकिस्तान के लॉन्च पैड को किए गए तबाह
भारत पाकिसतान के बीच अभी तनाव चरम पर है. इस बीच BSF जम्मू ने आतंकवादी लॉन्च पैड नष्ट किए हैं. लूनी, सियालकोट और पाकिस्तान के लॉन्च पैड को तबाह किया गया है.
India Pakistan Attack LIVE: पाक रेंजर्स के पोस्ट, आतंकी लांच पैड तबाह किए गए तबाह
बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के पोस्ट, आतंकी लांच पैड तबाह किए. अखनूर के दूसरी तरफ सियालकोट में ये लांच पैड थे. बीएसएफ ने यह कार्रवाई तब की जब कल रात को नौ बजे बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी.
India Pakistan Attack LIVE: कच्छ जिले के सभी नागरिकों को पूरे दिन घर पर सुरक्षित रहने की चेतावनी
कच्छ जिले के सभी नागरिकों को पूरे दिन घर पर सुरक्षित रहने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा, किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना चाहिए और हम सभी को रात के समय भी स्वैच्छिक ब्लैकआउट का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी सतर्क रहें और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें.
India Pakistan Attack LIVE: अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की पाकिस्तान की ओर से किए हमले में मौत
राजौरी में पाकिस्तान की गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, उनका सरकारी घर, उनकी गाड़ी सब इस हमले का शिकार हुए. सुबह लगभग 5.30 बजे वो अपने घर से निकले, इसी दौरान इस हमले में उनकी मौत हो गई.
India Pakistan Tension LIVE: रात तीन बजे तेज़ धमाके की आवाज से गूंजा इलाक़ा, बीकानेर के रेत के धोरो में मिला मिसाइल का खोल
बीकानेर के रेत के धोरो में मिसाइल का खोल मिला है. यह खोल कालू थाना क्षेत्र में मिला है. ग्रामीणों ने कहा-था. वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. हालांकि किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.
India Pakistan Tension LIVE: भारत की S-400 मिसाइल प्रणाली नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा झूठा: भारतीय सेना
चीनी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार, चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. वहीं इस खबर के बाद भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस खबरें को झूठ करार दिया.
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा है.
बता दें कि पाकिस्तान के सरकारी ‘पीटीवी’ ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में S-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया.
India Pakistan Tension LIVE: युद्ध में जमीनी सेना और टैंकर होते हैं शामिल- पूर्व राजनयिक के.पी. फेबियन
पूर्व राजनयिक के.पी. फेबियन कहते हैं, "युद्ध शुरू हो चुका है. क्या यह पूर्ण पैमाने का युद्ध है? नहीं, क्योंकि पूर्ण पैमाने के युद्ध में जमीनी सेना और टैंकर शामिल होते हैं... पाकिस्तान में नागरिक सरकार और सेना, दोनों ही स्तरों पर नेतृत्व असुरक्षित है और असुरक्षित नेतृत्व विवेकपूर्ण तरीके से काम नहीं करता."
#WATCH | Delhi | #IndiaPakistanTensions | Former diplomat KP Fabian says, "The war has already begun. Is it a full-scale war? No, as a full-scale war involves ground troops and tankers... The leadership in Pakistan, both at the levels of civilian government and army, is insecure,… pic.twitter.com/zttA5Yz9Ua
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan Tension LIVE: पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले को किया तबाह
भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले को विफल किया.
Indian army thwarts Pakistani drone attack along western border
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/VVE8X2w5C6#IndianArmy #Pakistan #drone pic.twitter.com/O5ZrB4gFiv
भारत-पाकिस्तान में कितनी आगे बढ़ गई है बात, जानिए डिफेंस एक्सपर्ट से
पाकिस्तान मानने वाला नहीं है. वह बार बार हमले कर रहा था. हमारा एयर डिफेंस बेहद मजबूत है. उसकी कई लेयर है. उसमें एस 400 है. आकाश मिसाइल है. सिल्का मिसाइल है. एल 70 गन हैं. फिर एंटी ड्रोन सिस्टम है. उसे भेदना आसान नहीं है. पाकिस्तान इस हमले की कोशिश की. उसे मुंह की खानी पड़ी. भारत ने पलटवार में पाकिस्तान को तगड़ा झटका दे दिया है. रावलपिंडी में नूरखान, मुरीद और शोरकूट में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है. उसका चीनी एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल नाकारा साबित हुआ है. वह भारत के हमले को रोकने में असफल रहा है. नूरखान में उनका सी 130 एयरक्राफ्ट बर्बाद हो गया. पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हम जंग की स्टेज की तरफ तेजी से बढ़ते हुए जा रहे है. पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने यह गलती कर दी तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा. यह बात जनरल मुनीर भी जानते हैं.
India Pakistan Tension LIVE: अमेरिकी विदेश मंत्री पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से की बात
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की. यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है.
US Secretary of State Marco Rubio spoke with Pakistani Army Chief Asim Munir earlier today. He continued to urge both parties to find ways to deescalate and offered U.S. assistance in starting constructive talks in order to avoid future conflicts, says US Department of State pic.twitter.com/zl4oGtyD3M
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान के 3 एयरबेस तबाह
India Pakistan Tension LIVE: राजौरी में अभी सड़कों पर सन्नाटा... दुकान और बाजार बंद, राजौरी में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन
राजौरी में रात नौ बजे से आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने लगे थे. सभी को एयर डिफेंस ने मार गिराया. हमने तबाह होते पाकिस्तानी ड्रोनों को कैमरे में कैद किया. राजौरी में पूरी रात ब्लैक आउट रहा. सड़कों पर सन्नाटा था. गाड़ियों को हेडलाइन जलाने की इजाजत नहीं थी.
ऐंबुलेंस भी हेडलाइ्टस ऑफ करके चल रही थीं. शनिवार सुबह भी पाकिस्तान की गुस्ताखी जारी रही. साढ़े आठ से नौ बजे तक सीमा पार से गोलीबारी होती रही. पाकिस्तान भारी हथियारों से गोले बरसा रहा था. धमाके सुनाई दे रहे थे. पाकिस्तान की तरफ से इस शेलिंग में राजौरी के अडिशनल डीसी अशोक थापा की मौत हो गई. एक बम उनके घर के पास गिरा था. राजौरी में अभी सड़कों पर सन्नाटा है. दुकान और बाजार बंद हैं. दूसरे राज्यों के लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं.
India Pakistan Tension LIVE: तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचे रक्षा मंत्रालय, थोड़ी देर में होगी मीटिंग
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग होगी. वहीं आज साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.
India Pakistan Attack LIVE: सुबह साढ़े दस बजे विदेश और रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज रक्षा और विदेश मंत्रालय की 10: 30 बजे ब्रीफिंग होगी.
India Pakistan Attack LIVE: भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा
नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की जानकारी दी. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने भी शामिल थे.
नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने आज (शुक्रवार को) प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव की जानकारी दी. जवाब में प्रधानमंत्री ओली ने वैश्विक शांति के प्रति नेपाल की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई.”
यह मुलाकात उस समय हुई जब पाकिस्तान की सेना ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य स्थानों पर नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.
India Pakistan Attack LIVE: IMF के फैसले से उमर अब्दुल्ला हैरान, पूछा ' कैसे होगा तनाव कम, जब पाकिस्तान फंड का इस्तेमाल तबाही मचाने में कर रहा'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आईएमएफ के पाकिस्तान को दिए गए फंड पर हैरानी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख और रोष जाहिर किया.
हैरान अब्दुल्ला ने लिखा, " मुझे समझ नहीं आता कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उपमहाद्वीप में बढ़ते तनाव को कैसे कम करने के बारे में सोच सकता है. जब आईएमएफ पाकिस्तान को उन सभी हथियारों के लिए पैसे दे रहा है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा है.'
उमर अब्दुल्ला ने शनिवार सुबह दो पोस्ट डाले. पहले में जम्मू कश्मीर प्रशासनिक अधिकारी की पाक गोलाबारी में मौत पर दुख जताया और दूसरे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी और बमबारी में राज कुमार थापा शहीद हो गए. थापा जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे.
I’m not sure how the “International Community” thinks the current tension in the subcontinent will be de-escalated when the IMF essentially reimburses Pakistan for all the ordnance it is using to devastate Poonch, Rajouri, Uri, Tangdhar & so many other places.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के एक घर को पहुंचा भारी नुकसान
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के नागरिक इलाके में एक घर को भारी नुकसान पहुंचा.
#WATCH | J&K: A house in the civilian area in Jammu suffered massive damage due to heavy shelling by Pakistan. pic.twitter.com/eqbHYcqB9w
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पुलिस और अन्य एजेंसियां एक प्रक्षेप्य का मलबा बरामद कर उसे पंजाब के अमृतसर में आगे की जांच के लिए ले जा रही हैं.
#WATCH | Police and other agencies retrieve the debris from a projectile and take it for further investigation in Punjab's Amritsar. pic.twitter.com/dOjTMzk87q
— ANI (@ANI) May 10, 2025
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'यह घटना करीब साढ़े चार बजे हुई... मिसाइल के कुछ हिस्से भी मौजूद हैं. सभी बच्चे बाहर थे, लेकिन विस्फोट के बाद वे अंदर चले गए.'
Jaisalmer, Rajasthan: A local says, "This incident happened at around 4:30... There are also parts of the missile present. All the children were outside, but after the explosion, they went inside" pic.twitter.com/CdUcdLgEA8
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: जैसलमेर में मिसाइल मिले
राजस्थान के जैसलमेर में मिसाइल के हिस्से मिले हैं.
Rajasthan: Parts of a missile found in Jaisalmer pic.twitter.com/1aPcSkg8MZ
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर उड़ते देखे गए दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन
भारतीय सेना ने एकस पर पोसट शेयर कर कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर. पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया. भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी...'
India Pakistan Attack LIVE: जैसलमेर के भणियाणा के जैमला में मिसाइल की तरह बस्तु गिरा
जैसलमेर के भणियाणा के जैमला में संदिग्ध वस्तु गिराने की खबर सामने आई है. सूचना के बाद सांकड़ा थानां पुलिस और जैमला सरपंच अमानाराम पहुंचे. वहीं बड़ी तादाद में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. यह वस्तु मिसाइल की तरह दिख रही है. यह एक घर के आंगन के पास गिरी है. इसके अलावा आज सुबह भणियाणा क्षेत्र में धमाके हुए थे.
India Pakistan Attack LIVE: माजरा गांव में ड्रोन को मार गिराया.
पठानकोट निकट पंजाब हिमाचल सीमा पर स्थित गांव माजरा में जो पठानकोट एयर बेस के साथ लगता गांव है. वहां पर सुबह की 5:00 बजे भारतीय सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराया. जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस और अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे और सेना के अधिकारियों को बुलाया गया. ड्रोन के अवशेष को सेना अपने साथ ले गए हैं.
India Pakistan Attack LIVE: कच्छ जिले में दो जगहों पर ड्रोन का मलबा मिला
कच्छ जिले में दो जगहों पर ड्रोन देखे जाने की जानकारी है. नलिया तहसील और एयरफोर्स स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया. नलिया में ड्रोन का मलबा मिला है. वहीं सूत्रों के अनुसार, कच्छ में शुक्रवार-शनिवार की रात और आज सुबह कई जगहों पर पाकसीतानी ड्रोन देखे गए है.
India Pakistan Attack LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में आधी रात आया जलजला!
पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. देर रात करीब 1 बजकर 44 मिटन पर पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस वक्त पाकिस्तान, भारत पर ड्रोन अटैक करवा रहा था. उस वक्त धरती के नीचे कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे पाकिस्तान को डरा दिया. भूकंप. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. इसका केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था, और इसकी लोकेशन थी बलूचिस्तान.
India Pakistan Attack LIVE: घर जल गए, सपने उजड़ गए... पुंछ जल रहा है!
पुंछ की रातें अब डरावनी हैं. पाकिस्तान की दो रातों की बमबारी ने मासूमों की ज़िंदगी तबाह कर दी. किसी ने बाप खोया, किसी ने बेटा, और किसी ने अपना घर. गुरुद्वारे में अब शबद नहीं, सन्नाटा है. जपनीत पूछ रही है – ‘अब डॉक्टर कैसे बनूंगी?’
India Pakistan Attack LIVE Updates: पूंछ में तेज धमाके की आवाज आई सामने
जम्मू के पूंछ में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Poonch, Jammu & Kashmir | Loud explosion can be heard towards the end as Pakistan targets civilian areas.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VQNXTGrvdY
India Pakistan Attack LIVE: अमृतसर के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद
पंजाब के अमृतसर के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया.
#WATCH | Amritsar, Punjab | Debris of a drone were recovered from a field in Muglani Kot village pic.twitter.com/zxmklvX2tL
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: पाक बॉर्डर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप किए गए बंद
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके के पास स्थित सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने का आदेश दिया है.
India Pakistan Attack LIVE: भारत-पाकिसDतान तनाव: पंजाब के बठिंडा में रेड अलर्ट जारी
पंजाब के बठिंडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही जिले के सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वो अपने घरों/भवनों के अंदर रहें और आत्म-सुरक्षा उपाय करें. बिजली नहीं काटी जाएगी, लेकिन अन्य सभी उपाय लागू रहेंगे.
India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान को मिल रही है मुंहतोड़ जवाब-भूतपूर्व सैनिक
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया है, जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है. सीधी में भूतपूर्व सैनिकों, समाजसेवी व अधिवक्ताओं से एनडीटीवी ने बातचीत की है.
भूतपूर्व सैनिकों-समाजसेवी-अधिवक्ताओं से बताया कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार कायराना हमला किया जाता है, जिसका भारत अब जवाब दे रहा है. यही समय है जब भारत पाकिस्तान को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया जाए और हमेशा के लिए आतंकवाद का सफाया हो जाए. हमारे देश के सेना के जांबाज जवानों द्वारा पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम की जा रही है. उनके कई विमान मार गिराए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में ड्रोन को नष्ट किया गया है. ऐसे में अब भारत का हर एक नागरिक भारतीय सेना के साथ है. आगे बताया गया कि पाकिस्तान के आतंकवादी ठिसानों को नष्ट करने के साथ ही चौकिया को भी उखाड़ दिया गया है. पाकिस्तान के द्वारा भी कई बार प्रहार करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार उसे मुंहतोड़ जवाब मिला.
पाकिस्तान में अब भगदड़ का माहौल है. हर कोई भाग रहा है.भारत की ओर से कई शहरों में ब्लास्ट किए गए, पाकिस्तान में अब अफरा तफरी का माहौल है.
India Pakistan Attack LIVE: जम्मू के दोमाना इलाके में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को किया गया नाकाम, खेतों में गिरा
जम्मू के दोमाना इलाके में पाकिस्तान से भेजे गए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया. यह फ्लाइंग ऑब्जेक्ट खेतों में गिरा है.
India Pakistan Tension LIVE: पठानकोट में एयरबेस पर हमला करने की कोशिश, किया गया नाकाम
पठानकोट में सुबह ड्रोन एक्टिविटी देखी गई. एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की गई. एयरबेस के साथ लगते हिमाचल के माजरा में एक UAV को डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. सेना ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है.
India Pakistan Tension LIVE: राज कुमार थप्पा की मौत पर जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख
J-K CM Omar Abdullah expresses grief after administrative officer Raj Kumar Thappa killed in Pakistani shelling
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/YhXrXEoYB8#OmarAbdullah #JammuandKashmir #Rajouri pic.twitter.com/hdcwqgLkI3
India Pakistan Attack LIVE: हिमाचल प्रदेश के माजरा में एयरबेस को बनाया निशाना, सेना ने किया नाकाम
सुबह से ही ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसमें एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. हिमाचल प्रदेश के माजरा में एयरबेस के पास एक यूएवी को मार गिराया गया. डिफेंस सिस्टम ने इसे इंटरसेप्ट किया और सेना ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है.
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: सेना 10 बजे करेगी ब्रीफिंग
पाकिस्तान के कायराना हरकतों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं सेना की इस कार्रवाई के बीच आज सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी.
Operation Sindoor LIVE Update: बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी, खतरे के सायरन बजने शुरू
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बाड़मेर में एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां खतरे के सायरन बजने शुरू हो गए हैं. यहां ड्रोन स्ट्राइक की संभावना है. इस बीच जिला कलेक्टर ने रेड अलर्ट किया है.
India Pakistan Attack LIVE: जैसलमेर के ढ़ाणी के पास धमाका
जैसलमेर के मंगलियों की ढ़ाणी के पास बमनुमा वस्तु मिला है. यह अलसुबह 4.10 मिनट पर गिरा. सूत्रों की माने तो ये मिसाइल या ड्रोन हो सकता है. बता दें कि ढ़ाणी के पास गिरने के बाद धमाके के साथ आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है.
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान ने बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
पाकिस्तान ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान पीआईए 218 को बलूचिस्तान के क्वेटा के ऊपर से गुजरने पर मजबूर होना पड़ा है.
India Pakistan Attack News LIVE: 4 पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना
बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कम से कम 4 पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया: सूत्र
India Pakistan Attack LIVE: आप शंभू मंदिर के पास हुए हमले
जम्मू-कश्मीर में आप शंभू मंदिर के पास हमले हुए हैं. जम्मू पुलिस और अन्य एजेंसियां प्रक्षेप्य के टुकड़े बरामद कर रही हैं.
#WATCH | J&K: Strikes have taken place near Aap Shambhu Temple. Jammu Police and other agencies are retrieving projectile fragments. pic.twitter.com/qAkcvFn3Bk
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: LOC में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग
LOC में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. इस फायरिंग में आसपास के गांवों को निशाना बनाया जा रहा है.
India Pakistan Conflict LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर MP CM ने कलेक्टर को दिए सख्त निर्देश
CM डॉ. मोहन यादव ने सभी कलेक्टर-एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए हैं.
सीएम मोहन यादन ने कहा कि अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, फील्ड में दिखे.
सभी जिलों में मॉक ड्रिल हो.
भ्रामक कंटेंट पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस लगातार रात्रि गश्त करें.
अपराधियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएं.
रिटायर्ड फौजियों और वॉलिंटियर्स की भूमिका होगी महत्वपूर्ण
सीनियर ऑफिसर छुट्टियों पर नहीं जाएंगे.
जिलों में इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त हो.
प्रोटोकॉल के अनुसार जनता को सुरक्षा के लिए सजग करें.
India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को किया गया नष्ट
जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे: रक्षा सूत्र
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army near Jammu: Defence Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - Defence Sources) pic.twitter.com/pioiYfwyul
Operation Sindoor Live: पुंछ इलाके में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी
पुंछ इलाके में लगातार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी है.
India Pakistan Attack LIVE: सिरसा में पाक मिसाइल को किया गया नष्ट
भारत की वायु रक्षा ने हरियाणा के सिरसा में रात करीब 12:15 बजे पाकिस्तानी हवाई प्रक्षेपास्त्र को नष्ट कर दिया है. सिरसा प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर रहने और घबराने से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है.
India Pakistan Attack LIVE: नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर भारत का जवाबी हमला, पाकिस्तान ने खाली कराया एयरस्पेस
नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर भारत का जवाबी हमला के बाद पाकिस्तान ने पूरा एयरस्पेस खाली करा लिया है. बताया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी भारत में कई हवाई हमले किए गए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
Operation Sindoor Live: श्रीनगर में ड्रोन से हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम
श्रीनगर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.
India Pakistan Attack LIVE Updates: जी-7 देशों ने भारत-पाकिस्तान से सीधी बातचीत की अपील की
जी-7 देशों ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है. साथ ही दोनों परमाणु संपन्न एशियाई पड़ोसियों से सीधे वार्ता करने का आह्वान किया. एक बयान में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए परमाणु संपन्न दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की.
जी-7 के बयान में कहा गया है कि हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी-7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं.
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर 6 मिसाइलें भारत ने दागी, भारी नुकसान
पाक मीडिया के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर 6 मिसाइल दागी है, जिससे एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है.
India Pakistan Attack News LIVE: भारत ने पाकिस्तान के तीन हवाई ठिकानों पर दागीं मिसाइलें
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, 'भारत ने शनिवार को तड़के तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक था. भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं... नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया.'