Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास 'ब्रह्मचारी' (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी और कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत न दिए जाने का हिंदू संतों ने विरोध जताया है. वहीं बांग्लादेश सरकार ने ISKCON को धार्मिक कट्टरपंथी संगठन बता दिया है. इसके साथ ही बांग्लादेश में ISKCON को बैन (Ban On ISKCON) करने की मांग उठ गई है, हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका दाखिल की गई है. बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद भारत की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता जताई है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं (Hindus In Bangladesh) और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. ऐसे में जानते हैं कि चिन्मय कृष्ण दास कौन हैं? जिनकी गिरफ्तारी पर बांग्लादेश से भारत तक चर्चा हो रही है.
कौन हैं इस्कॉन के संत?
चंदन कुमार धर प्रकाश चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, जिन्हें चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के नाम से भी जाना जाता है. सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के नेता, राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गए हैं.
मंगलवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चटगांव के छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम के समक्ष पेश किया गया. हालांकि, उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर देशद्रोह का आरोप लगा है.
भारत ने व्यक्त की चिंता
भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हमने चिन्मय कृष्ण दास, जो बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं. उनकी गिरफ्तारी और जमानत ना दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है. अल्पसंख्यकों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ और देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज हैं."
साथ ही बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उनका अधिकार भी शामिल है."
यह भी पढ़ें : ISKCON Chinmay Krishna Prabhu की गिरफ्तारी के मुद्दे पर India Vs Bangladesh!
यह भी पढ़ें : Indian Railways: दिव्यांगों के लिए जारी हुए इतने रियायती कार्ड, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav UK Visit: लंदन में 'मोहन' का रोड शो, CM ने कहा- देश में सबसे बड़े लैंड बैंक में से एक है MP
यह भी पढ़ें : India-Bangladesh: हिंदू महासभा ने ग्वालियर में क्रिकेट मैच का किया विरोध, कहा रद्द नहीं हुआ तो ये कर देंगे